इंग्लैंड के प्रिंस हैरी अमेरिकी टीवी सीरीज 'सूट्स' की एक्ट्रेस मेगन मर्कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में हुई. प्रिंस हैरी और मेगन इस शादी के बाद ससेक्स के ड्यूक और डचेस के तौर पर जाने जाएंगे.
मेगन ने बोट नेक का वाइट गाउन पहना था. उनका वेल 5 मीटर लंबा था. उनकी वेंडिंग ड्रेस को ब्रिटिश डिजाइनर क्लेयर वेट केलर ने डिजाइन की है.
प्रिंस हैरी ने ब्लू एंड रॉयल्स का फ्रॉककोट यूनिफॉर्म पहना था.
शादी के बाद जब मेगन बाहर निकलीं तो उनके हाथों में फूलों का गुच्छा था और
उनके वेल को रॉयल खानदान की बच्चियों ने पकड़ा हुआ था. इसमें प्रिंस हैरी
के बड़े भाई प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की बेटी भी थीं.
महल से निकलकर जब प्रिंस और मेगन सीढ़ियों पर आए तो उनके वेल को बच्चियों ने छोड़ दिया. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया. फिर दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े सीढ़ियों से नीचे उतरे. प्रिंस बीच-बीच में मेगन के वेल को संभाल भी रहे थे.
शादी में प्रिंयका चोपड़ा, ओपरा विन्फ्रे, जॉर्ज क्लूनी और डेविड बेकहम समेत 600 मेहमानों ने शिरकत किया. हजारों लोग विंडसर महल के गॉर्डन से शादी को स्क्रीन पर लाइव देख रहे थे.
सीढ़ियों से नीचे उतरकर प्रिंस और मेगन बग्घी में सवार हो गए. हजारों की भीड़ उन्हें देखने के लिए वहां मौजूद थी. बग्घी के आगे दो घोड़े भी चल रहे थे. प्रिंस और मेगन हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
शादी में आने वाले मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा चैरिटी
संगठनों की मदद करने को कहा गया है. मुंबई का मायना महिला फाउंडेशन उन सात
संगठनों में शामिल है, जिनका चयन इस शाही जोड़े ने किया है. (केट मिडलटन चर्च में बैठी हुईं)
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी पर कुल 300 करोड़ रुपये से ज्यादा
का खर्च हुआ है. हैरी और मेगन की शादी के लिए एक खास रिसेप्शन हॉल तैयार
किया गया है. यह हॉल कांच का बना है. इसे तैयार करने में करीब 2.68
करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मालूम हो कि शादी में सिर्फ फूलों की सजावट पर
ही 87 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. (केट मिडलटन की बहन पीपा मिडलटन अपने पति के साथ शादी में आती हुईं)