Advertisement

मनोरंजन

चीन से रूस तक, दुनियाभर की मॉडल्स ने किया है नीरव मोदी ब्रैंड के लिए काम

महेन्द्र गुप्ता
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 1/10

प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक के करीब 11000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में डायमंड बिजनेसमैन नीरव मोदी समेत चार आरोपियों से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. नीरव मोदी अपने डायमंड ब्रैंड के लिए फिल्म और मॉडलिंग जगत में ख्यात हैं. कई देशों की नामी मॉडल्स उनके ब्रैंड को एंडोर्स करती हैं. चीन से लेकर अमेरिका और रूस से लेकर भारत तक में उनके ब्रैंड के डायमंड से सुंदरियां सजी हुई देखी जा सकती हैं. फोटो में नीरव मोदी के साथ रूस की मॉडल नतालिया वोडियानोवा हैं, जिन्हें सुपरनोवा के नाम से भी जाना जाता है.

  • 2/10

नीरव मोदी हीरा व्यापारी हैं, जो बेल्ज‍ियम के अंटवर्प में पले-बढ़े हैं. उनके पिता अभी भी वहां डायमंड बिजनेस में हैं. व्हार्टन स्कूल से ड्रॉप आउट नीरव 19 साल की उम्र में भारत आ गए थे और अपने अंकल मेहुल चॉकसी की मदद से डायमंड बिजनेस में सक्रिय हो गए. फोटो दिखाई दे रहीं मॉडल अमेर‍िकी एक्ट्रेस डाकोटा जॉनसन हैं. वे नीरव मोदी ब्रैंड को एंडोर्स कर चुकी हैं.

  • 3/10

चाइनीज एक्ट्रेस लीई शीशी भी नीरव मोदी ब्रैंड को एंडोर्स करती हैं. इंस्टाग्राम पर ब्रैंड के प्रोडक्ट के साथ उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

Advertisement
  • 4/10

ये हैं ओल‍िव‍िया मुन, जो अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, उन्होंने 2017 में नीरव मोदी ब्रैंड के ईयर‍र‍िंग पहने थे.

  • 5/10

नीरव मोदी का बॉलीवुड से भी गहरा रिश्ता है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस कैट विंसलेट और सोनम कपूर से लेकर लीजा हेडन तक उनके लिए काम कर चुकी हैं.

  • 6/10

2017 में प्रियंका चोपड़ा उनके ब्रैंड के लिए एम्बेसडर बनी थीं. उन्होंने नीरव के लिए कई एड किए. सिद्धार्थ मल्होत्रा भी विज्ञापनों में दिखे.

Advertisement
  • 7/10

प्रियंका ने ब्रैंड के बारे में कहा था, ''नीरव मोदी के साथ मेरा ये करार कई मायनों में हम दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. आधुनिक भारत को दुनिया के सामने लाने के लिए हम एक हुए हैं. हम दोनों को ही अपनी धरोहर पर गर्व है. मैंने कई मौकों पर इस ब्रैंड के प्रोडक्ट पहने हैं, मैं हमेशा इससे प्रभावित रही.'  सिद्धार्थ मल्होत्रा नीरव मोदी के लिए तीन एंडोर्समेंट साइन कर चुके हैं. इनमें से एक रिलीज हो चुका है. अब बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अपने इस करार से बाहर निकलने का रास्ता खोज रहे हैं. सूत्रों की मानें तो घोटाले में नाम आने के बाद अब प्रियंका भी करार तोड़ने के लिए कानूनी परामर्श ले रही हैं.

  • 8/10

लीजा हेडन भी कई प्रिंट विज्ञापनों में दिखीं. वे विदेश में नीरव ब्रैंड का चेहरा रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में इसे लॉन्च किया था.

  • 9/10

लीजा के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और जैकलीन फर्नांडीज आदि को भी नीरव के ब्रैंड से जुड़ा हुआ बताया जाता है.

Advertisement
  • 10/10

जैकलीन फर्नांडीज नीरव मोदी ब्रैंड के साथ.  बता दें कि PNB में 11,360 करोड़ रुपये के घपले में नीरव मोदी की कंपनियों और बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा के कुछ अन्य खातों की संलिप्तता उजागर होने के एक दिन बाद बड़े स्तर कार्रवाई शुरू की गई है. PNB के कम से कम 10 बैंक कर्मियों को निलंबित किया गया है, लेकिन PNB की कर्ज अनुमति कमेटी या निदेशक मंडल से कोई इनमें शामिल है या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement