Advertisement

मनोरंजन

रोल के बदले एक्ट्रेस से हुई थी घिनौनी डिमांड, 8 माह तक नहीं मिला काम

ऋचा मिश्रा
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में लंबे समय से कास्ट‍िंग काउच के मुद्दे पर बहस जारी है. इस बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में मेहरुन्न‍िसा के किरदार न‍िभाने वाली अदिति राव हैदरी ने चौंका देने वाला खुलासा किया है.

  • 2/8

अद‍ित‍ि राव हैदरी को बॉलीवुड में 7 साल बीत गए हैं. आज वो एक सफल एक्ट्रेस हैं लेकिन शुरुआती द‍िनों में अद‍ित‍ि को स्ट्रगल के साथ कास्ट‍िंग काउच का सामना करना पड़ा.

  • 3/8

अदित‍ि Sunday Guardian को द‍िए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के कड़वे सच को सामने रखा. अद‍ित‍ि ने कहा, मैं भी इन हालातों से गुजर चुकी हूं लेकिन मैंने अपने आपको संभाल लिया. मैंने इस वजह से कई काम छोड़े और जब ये हुआ तो मैं हैरान थी कोई मुझसे इस तरह व्यवहार कैसे कर सकता है. मैं उस द‍िन बहुत अपसेट रही और रोती रही.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा, मैं इसलिए रोई क्योंकि मैं इस बात से परेशान थी कि लड़कियों के साथ इस तरह से पेश आते हैं. इसके बाद मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था.

  • 5/8

अदिति ने कहा, 'मेरे एक फैसले ने मुझे और मजबूत बना दिया. साल 2013 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा. मैंने अपने पिता को खो दिया हालांकि 2014 के बाद चीजें ट्रैक पर आने लगी.

  • 6/8

कभी-कभी कुछ चीजें आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर करनी पड़ती हैं.'


Advertisement
  • 7/8

प‍िछले द‍िनों अद‍ित‍ि राव हैदरी और राजकुमार राव का फोटोशूट चर्चा में रहा था.

  • 8/8

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement