मुंबई के महीम बीच पर चल रहे सफाई अभियान में बॉलीवुड सितारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान एक्ट्रेस नोरा फतेही भी साफ सफाई में हाथ बंटातीं नजर आईं लेकिन इस बीच नोरा के एक्स-बॉयफ्रेंड अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया भी महीम बीच की सफाई के लिए कार्यक्रम में पहुंचे.
(फोटो- नोरा फतेही-अंगद बेदी)
अंगद बेदी और नेहा धूपिया के आने से नोरा फतेही इस कार्यक्रम से गायब नजर आईं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक नोरा इवेंट ऑर्गेनाइजर को बिना बताए इवेंट से चली गईं. यह इवेंट डायरेक्टर अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा कपूर ने ऑर्गेनाइज किया था.
(महीम बीच पर चल रहे सफाई अभियान इवेंट में नोरा फतेही)
बात करें नोरा और अंगद के रिलेशन की तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि उन्होंने अपने डेटिंग और ब्रेकअप को लेकर कभी भी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा.
(महीम बीच पर वोलंटियर्स के साथ नोरा फतेही)
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में नोरा ने कहा था कि अंगद बेदी के साथ ब्रेकअप पर उन्हें किसी तरह का पछतावा नहीं है, क्योंकि इसके बाद ही उन्होंने अपने करियर पर दोबारा फोकस करना शुरू किया. नोरा ने ये भी कहा कि उनके लिए यह बहुत बुरा एक्सपीरियंस था और उन्होंने लगभग 2 महीनों के लिए अपना फोकस खो दिया था. लेकिन इस एक्सपीरियंस ने उन्हें बदल दिया.
(महीम बीच पर सफाई करतीं नोरा फतेही)
वहीं अंगद और नेहा की बात करें तो दोनों ने मई 2018 में शादी की थी. पिछले साल नवंबर में दोनों पेरेंट्स बने. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों दोनों ने मालदीव वेकेशन से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.
(सफाई अभियान इवेंट में पहुंचे अंगद बेदी और नेहा धूपिया)
अंगद बेदी जल्द ही फिल्म द जोया फैक्टर और करगिल गर्ल में नजर आएंगे. वहीं नोरा फतेही भी स्ट्रीट डांसर में जल्द नजर आने वाली हैं.
(सफाई अभियान इवेंट में पहुंचे अंगद बेदी और नेहा धूपिया)
तस्वीर में इवेंट के दौरान नेहा धूपिया.
फोटोज- योगेन शाह