Advertisement

मनोरंजन

देश का वो अमर शहीद, जिस पर बॉलीवुड ने बनाई सबसे ज्यादा फिल्में

हंसा कोरंगा
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में कई स्वतंत्रता सेनानियों पर फिल्में बनी हैं. आजादी की जंग में एक ऐसा फ्रीडम फाइटर था जिसने अंग्रेजों की नाक में दम किया था. यहां बात हो रही है शहीद भगत सिंह की. उनपर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. जिनमें से ज्यादातर सक्सेसफुल रहीं. बी-टाउन के कुछ नामी एक्टर्स को पर्दे पर भगत सिंह का रोल करने का मौका मिला. इस फेहरिस्त में अजय देवगन, बॉबी देओल, शम्मी कपूर आदि शामिल हैं. एक नजर डालते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों पर जिन्होंने भगत सिंह की आजादी से जंग को पर्दे पर दिखाया.

  • 2/7

शहीद-ए-आजाद भगत सिंह (1954)
ये मूवी भगत सिंह की जिंदगी पर बनी पहली फिल्म है. इसे जगदीश गौतम ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में प्रेम अबीब, जयराज, स्मृति बिस्वास, आसिता मजुमदार थे.

  • 3/7

शहीद भगत सिंह (1963)
शहीद-ए-आजाद भगत सिंह के 10 साल बाद आई शम्मी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म शहीद भगत सिंह. इसे केएल बंसल ने डायरेक्ट किया था. शम्मी कपूर के अलावा इसमें शकीला, प्रेमनाथ, उल्हास और अचला सचदेव नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/7

शहीद (1965)
फिल्म 'शहीद' भगत सिंह के जीवन पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है. ये मनोज कुमार की पहली देशभक्ति पर बनी फिल्म थी. इसे एस राम शर्मा ने निर्देशित किया था. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के साथ राष्ट्रीय एकता पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला.

  • 5/7

शहीद-ए-आजम (2002)
साल 2002 में शहीद भगत सिंह की जिंदगी पर 3 फिल्में आईं. इनमें से एक थी सोनू सूद की शहीद-ए-आजम. मूवी में सोनू सूद ने भगत सिंह का रोल किया था.

  • 6/7

23 मार्च 1931: शहीद (2002)
फिल्म '23 मार्च 1931: शहीद' में बॉबी देओल ने भगत सिंह का किरदार में निभाया था. बॉबी के अलावा सनी देओल और अमृता सिंह भी अहम रोल में दिखे थे. इसके एक गाने में ऐश्वर्या राय का स्पेशल अपीयरेंस था.

Advertisement
  • 7/7

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
'द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में भगत सिंह का रोल मशहूर एक्टर अजय देवगन ने निभाया था. फिल्म में अजय के काम को काफी सराहना मिली थी. मूवी को 2 नेशनल अवॉर्ड और 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement