प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की रस्में जोधुपर में शुरू हो गई हैं. मेहमान लगातार जुटते जा रहे हैं. प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे. वे अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा संग एयरपोर्ट पर नजर आए.
PHOTO: YOGEN SHAH
प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई है. बता दें कि 2 दिसंबर को प्रियंका और निक सात फेरे लेंगे. शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से होगी.
PHOTO: YOGEN SHAH
इस शादी में शरीक होने के लिए शुक्रवार को क़ई वीवीआईपी जोधपुर पहुंचे. प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी
दोनों मेहमान शामिल हैं. सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन
अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं.
PHOTO: YOGEN SHAH
अर्पिता के बाद जाने-माने मेकअप मैन मिकी
कॉन्ट्रैक्टर भी जोधपुर पहुंचे. मिकी से जब मीडिया ने सवाल किया कि वे
प्रियंका को किस तरह से सजाएंगे तो उनका कहना था कि आप लोग खुद देख लेना.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
इसके अलावा जानी-मानी सिंगर मानसी स्कोट भी इस शादी
का हिस्सा बनने जोधपुर पहुंची हैं. मानसी स्कोट के साथ उनकी टीम भी आई
है, जो इस शादी में परफॉर्म करेंगी.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
प्रियंका चोपड़ा के मैनेजर चांद मिश्रा भी जोधपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया
से बातचीत करते हुए कहा कि वे बेहद खुश कि प्रियंका निक राजा-रानी की तरह
हैं, जिनकी शादी एक पैलेस में हो रही है.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
प्रियंका की शादी में शरीक होने जाने माने फैशन
डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी भी जोधपुर पहुंचे. खबरों की मानें तो उन्होंने ही
प्रियंका की शादी के कपड़े डिजाइन किए हैं.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
प्रियंका की शादी के लिए निक-जोनस के परिवार और दोस्त भी धीरे धीरे उम्मेद
भवन पैलेस पहुंच रहे हैं. कई गेस्ट जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट पर
डांस करते दिखे.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
प्रियंका की शादी के लिए इंडियन एजेंसी के अलावा
इंटरनेशनल एजेंसी को भी हायर किया गया है, जो गेस्ट्स को सुरक्षा मुहैया
कराएंगे.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR
मेहमानों के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना होगा. कैमरे वाले मोबाइल लेकर मेहमान शादी स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
PHOTO: SHIVANGI THAKUR