Advertisement

मनोरंजन

मिस यूनिवर्स के इतिहास में हुई थी ये बड़ी गलती, दूसरे को दे दिया था ताज

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/10

मिस यूनिवर्स 2015 ब्यूटी कंटेस्ट की विजेता मिस फिलीपींस पिया अलोंजो वुत्र्जबैच का आज(24 सितंबर) जन्मदिन है. फिलीपींस की इस सुंदरी की जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा आज भी शायद पूरी दुनिया को याद हो. मिस यूनिवर्स के इतिहास में जब भी इस ब्यूटी पेजेंट से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी का जिक्र होगा तब साल 2015 की मिस यूनिवर्स पिया अलोंजो वुत्र्जबैच का जिक्र जरूर होगा. आइए जानें आखि‍र ऐसा क्या हुआ था कि साल 2015 का मिस यूनि‍वर्स कान्टेस्ट यादगार बन गया.

  • 2/10

दरअसल लॉस वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स 2015 ब्यूटी कंटेस्ट की विनर मिस फिलीपींस पिया अलोंजो वुत्र्जबैच रहीं थीं. मिस यूनिवर्स खिताब के लिए 80 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर थी. तभी इस कंटेस्ट को होस्ट कर रहे मेजबान ने भूलवश मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया था.

  • 3/10

इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के मेजबान और कॉमेडी एक्टर स्टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया एरिडना गुइटेररेज को मिस यूनिवर्स घोषित किया. विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा सुनते ही एरिडना खुशी से उछल पड़ीं. उन्हें मिस यूनिवर्स 2014 की विजेता कोलंबियाई सुंदरी पौलिना वेगा ने क्राउन पहनाया और फिलीपींस की पिया को उप-विजेता चुना गया.

Advertisement
  • 4/10

एरिडना के विजेता के रूप में अपनी पहली वॉक करने के लिए आगे बढ़ते ही मेजबान स्टीव हार्वे को अपनी घोषणा संबंधी चूक का अहसास हुआ, जिसे तुरंत सुधारते हुए उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी.

  • 5/10

हार्वे ने वहां मौजूद लोगों को बताया, 'मैं इस चूक की जिम्मेदारी लूंगा. यह कार्ड पर लिखा हुआ है.' क्राउन पहनाने मंच पहुंचीं मिस यूनिवर्स 2014 वेगा ने बेहद भारी मन से मिस कोलंबिया एरिडना के सिर से मिस यूनिवर्स 2015 का क्राउन उतारा और इसे मिस फिलीपींस को पहनाया.

  • 6/10

मेजबान स्टीव हार्वे ने जैसे ही उपविजेता घोषित हो चुकीं मिस फिलीपींस पिया के नाम की घोषणा की, पिया एक बार के लिए हैरान हो गईं और फिर उनकी खुशी का ठि‍काना नहीं रहा.

Advertisement
  • 7/10

क्राउन उतारते वक्त मिस कोलंबिया एरिडना गुइटेररेज खुद को संभाल नहीं पाईं और फूटफूट कर रोने लगीं.

  • 8/10

शीर्ष तीन में फिलीपींस, कोलंबिया और अमेरिका की कंटेस्टेंट ने जगह बनाईं. इस क्रम में इन देशों की सुंदरियां नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमसूट और ईवनिंग वियर जैसे राउंड में अन्य देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ गईं. इससे पूर्व मिस अमेरिका ओलिविया जॉडर्न को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया.

  • 9/10

मिस यूनिवर्स 2015 के खिताब से नवाजी गईं पिया का मानना था कि खिताब सम्मान के साथ-साथ एक जिम्मेदारी है. वह एचआईवी के बारे में जागरुकता लाना चाहती हैं.

Advertisement
  • 10/10

इनदिनों पिया अलोंजो वुत्र्जबैच मॉडलिंग में एक्टिव हैं. वे सोशल एक्टिविस्ट के तौर भी कई क्षेत्रों में काम कर रही हैं.  पिया जर्मन फिलीपीन्स एक्ट्रेस और टीवी होस्ट भी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement