Advertisement

मनोरंजन

सीरियल 'इक्यावन' की एक्ट्रेस के शो छोड़ने की चर्चा, जानें असली वजह

हंसा कोरंगा
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • 1/6

टीवी शो इक्यावन की लीड एक्ट्रेस प्राची तेहलान यानि सुशील के शो को अलविदा कहने की खबरें कई दिनों से छाई हुई हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था- लॉन्ग गैप पर जाने से पहले सेट पर आखिरी सेल्फी. जिसके बाद से तमाम तरह के कयास आने लगे. लेकिन अब उनके शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा हुआ है.

  • 2/6

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राची साउथ के सुपरस्टार मामूट्टी के साथ एक फिल्म में काम करने जा रही हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस वहीं शिफ्ट हो रही हैं. प्राची ने पिछले साल ही फिल्म को साइन किया था. जिसे अब फ्लोर पर लाने की तैयारी है.

  • 3/6


हालांकि क्या फिल्म का शूट खत्म होने के बाद प्राची शो में वापस आएंगीं? इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
  • 4/6


वैसे भी इक्यावन को कुछ खास टीआरपी नहीं मिल रही है. उम्मीद है कि शो में प्राची वापसी करेंगी. प्राची के शो को अलविदा कहने की वजह से सीरियल का काफी प्रमोशन भी मिल रहा है.

  • 5/6


प्राती तेहलान से पहले दिव्यांका त्रिपाठी और नामकरण से अदिति राठौड़ के शो को छोड़ने की खबर पब्लिसिटी के लिए फैलाई गई थी.

  • 6/6


प्राची ने शो में अपना ट्रैक खत्म होने पर एक इंटरव्यू में कहा था, आने वाले एपिसोड में लोग मुझे रेसलिंग करते देखेंगे. ये बहुत अहम सीक्वेंस है. जिसके बाद शो में मेरे रोल की डिमांड खत्म हो जाएगी. इससे ज्यादा जानने के लिए आपको शो देखना होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement