पूरे देश में कोरोना वायरल का कहर जारी है. बॉलीवुड में भी सेलिब्रिटीज घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में स्टार्स इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले आने के बाद करीना कपूर भई फैन्स के साथ लगातार न्यूज शेयर कर रही हैं. करीना ने डेजर्ट खाने की तस्वीर शेयर की है.
करीना ने अपने फैन्स को बताया कि उन्हें गाजर का हलवा कितना पसंद है. गाजर का हलवा खाने की खुशी करीना कपूर के चेहरे पर साफ झलक रही है.
पहली तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, 'डेजर्ट पेट में नहीं, बल्कि दिल में जाता है.' तस्वीर में करीना के हाथ में गाजर का हलवा देखा जा सकता है.
करीना ने हाल ही में एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे सैफ अली खान के साथ फ्री टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं.
करीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, लगता है कि ये एक हफ्ते के लिए बुक हो गए हैं वही मैं इंस्टाग्राम चला रही हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हाल ही में इमरान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में करीना पुलिसकर्मी के किरदार में थीं और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
फोटो- इंस्टाग्राम