Advertisement

मनोरंजन

इश्कबाज की एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त से रचाई शादी, देखें PHOTOS

पूजा बजाज
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • 1/6

 इश्कबाज सीरियल की खूबसूरत एक्ट्रेस विविधा कीर्ति 15 मार्च को दिल्ली में अपने बचपन के दोस्त वरुण के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

  • 2/6

सीरियल इश्कबाज में विवि‍धा कीर्ति ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. विविधा की शादी में उनकी कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने शि‍रकत की. इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त एक्ट्रेस सोनी सिंह भी नजर आईं. सोनी ने इंस्टाग्राम पर विविधा की वेडिंग फोटो भी पोस्ट की है.

  • 3/6

टीवी इंडस्ट्री की ये लेटेस्ट वेडिंग है. विविधा और वरुण से पहले गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी, गौरव चोपड़ा-हितिशा, रोशैल राव-कीथ और दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहम हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं.

Advertisement
  • 4/6

टीवी एक्ट्रेस मदि‍राक्षी मुंडल ने भी विवि‍धा की ये खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कपल को बधाई दी है.

  • 5/6

 बता दें विविधा के दोस्त से पति बने वरुण दुबई में सेटल हैं और वह एक कोरियोग्राफर हैं.

  • 6/6

शादी से पहले विविधा के दोस्तों ने उनके लिए  बैचलर पार्टी का भी आयोजन किया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement