Advertisement

मनोरंजन

राधिका मर्चेंट से सागरिका तक, IPL फिनाले में दिखे ये सेलेब्स

aajtak.in
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/12

रविवार को हुआ चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का IPL मैच रोमांच से भरपूर था. आख़िरी ओवर तक चला मैच लोगों की जबरदस्त चर्चा में है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK (चेन्नई सुपरकिंग्स) को हराकर नीता अंबानी की टीम "मुंबई इंडियंस (MI)" ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. स्टेडियम में आईपीएल की दो बड़ी और मजबूत टीमों का मैच देखने के लिए सितारों का भी हुजूम नजर आया. सभी अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखे. मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट और एक्ट्रेस सागरिका घाटके भी पवेलियन में नजर आईं.

PHOTO: BCCI

  • 2/12

तस्वीर में आकाश अंबानी. मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को गले से लगाते हुए दिखे. आकाश अंबानी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही है.

PHOTO: BCCI

  • 3/12

मुंबई इंडियंस के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद नीता अंबानी और आकाश अंबानी कुछ इस अंदाज में दिखे. जीत को सेलिब्रेट करते हुए आकाश अंबानी हूटिंग कर रहे हैं. वहीं MI की जीत के बाद नीता अंबानी इमोशनल दिखीं.

PHOTO: BCCI

Advertisement
  • 4/12

नीता अंबानी के चेहरे पर ट्रॉफी जीतने की खुशी साफ झलक रही है. वे मुंबई इंडियंस के मेंटॉर सचिन तेंदुलकर संग बातचीत करते हुए दिखीं. बता दें, मैच के दौरान नीता अंबानी पवेलियन में कुछ बुदबुदाते हुए दिखी थीं. उनके माथे पर टीका भी लगा था.

PHOTO: BCCI

  • 5/12

क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटके भी मैच देखने पहुंची थीं. मालूम हो कि जहीर खान मुबंई इंडियंस के क्रिकेट डायरेक्टर हैं. MI की जीत को सागरिका ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया.

PHOTO: BCCI

  • 6/12

तस्वीर में नीता अंबानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ. बता दें, आईपीएल फिनाले मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. मगर स्टेडियम में खूब तनाव भी था.

PHOTO: BCCI

Advertisement
  • 7/12

जीत का जश्न मनाते हुए दिखे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी. नीता अंबानी भी खिलाड़ियों के साथ नजर आईं.

PHOTO: BCCI

  • 8/12

अनंत अंबानी की खास दोस्त राधिका मर्चेंट भी फिनाले मैच देखने पहुंची थीं. राधिका ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी थी. वे टीम को चियर अप करते हुए दिखीं.

PHOTO: INSTAGRAM

  • 9/12

मैच के दौरान नीता अंबानी और आकाश अंबानी कई मौकों पर परेशान भी दिखे. मैच में हर एक गेंद और रन का दोनों टीमों के लिए खास महत्व था. मैच के अंत तक जीत किसकी होगी और किसकी हार ये अनुमान लगाना मुश्किल नजर आ रहा था.

PHOTO: BCCI

Advertisement
  • 10/12

अपनी टीम के लिए इस तरह हूटिंग करते हुए नजर आए आकाश और नीता अंबानी. गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

PHOTO: BCCI

  • 11/12

जिस दौरान मैच नाजुक मोड़ पर फंसा था नीता अंबानी आंखें बंद किए, हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आईं. वैसे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हर मैच में नीता को प्रार्थना करते देखा गया.

PHOTO: BCCI

  • 12/12

जीत के बाद ट्रॉफी के साथ पोज देता अंबानी परिवार. तस्वीर में नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और राधिका मर्चेंट नजर आ रहे हैं

PHOTO: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement