Advertisement

मनोरंजन

पति आनंद ने पहनाए सोनम को जूते, गोद में उठाकर यूं दिए Candid पोज

पूजा बजाज
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 1/9

सोनम कपूर और आनंद आहूजा का रोमांस हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहता है. हाल ही में एक बार फिर ये जोड़ी स्पॉट हुई और वो भी उसी रोमांटिक अंदाज में. मुंबई में  स्टोर लॉन्च के मौके पर सोनम और आनंद के कैंडिड फोटो पोज ने दिल जीत लिया.

  • 2/9

हाल ही में लंदन और टॉक्यो से छुट्टि‍यां मनाकर लौटे सोनम और आनंद स्टोर लॉन्च पर इस लुक में पहुंचे.

  • 3/9

हमेशा की तरह दिल खोलकर सोनम के लिए अपने प्यार का इजहार करने वाले आनंद ने सोनम को यूं गोद में उठा लिया.

Advertisement
  • 4/9

यही नहीं अपने फुटवियर ब्रांड के स्टोर लॉन्च के दौरान आनंद ने घुटनों के बल बैठकर सोनम को जूते पहनाए. वह सोनम के शू लेसिस को यूं बांधते दिखे.

  • 5/9

दोनों ने इस खास मौके के लिए डेनिम लुक को चुना. शर्ट लुक की ट्विनिंग में ये जोड़ी कमाल नजर आई.

  • 6/9

एक दूसरे का हाथ थामे सोनम और आनंद.

Advertisement
  • 7/9

फिल्मों की बात करें तो सोनम जल्द ही 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म में नजर आएंगी.

  • 8/9

'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म में सोनम के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी दिखेंगे.

  • 9/9

सोनम और आनंद के रोमांस के किस्सों की बात करें तो एक इंटरव्यू में आनंद ने कहा था कि सोनम के आने से उनकी जिंदगी को एक नई दिशा मिली है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement