Advertisement

मनोरंजन

ऋतिक-सुजैन की दोबारा शादी करने की खबरें कितनी सही? ये है सच्चाई

ऋचा मिश्रा
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/6

ऋत‍िक रोशन-सुजैन खान तलाक के बाद भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों अपने बच्चों को पूरा टाइम देने के लिए कई मौकों पर साथ देखे गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ये एक्स कपल बच्चों के लिए ही सही एक बार फिर सात फेरे ले सकता है.

  • 2/6

लेकिन र‍िपोर्ट के मुताबिक ऋत‍िक-सुजैन शादी के बारे में सोच भी नहीं रहे.  दोनों की प्राथमिकता अपने बच्चों की बेहतर परवर‍िश करना और अच्छा भव‍िष्य देना है.

  • 3/6

डेक्कन क्रोन‍िकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दोनों के पर‍िवार वाले भी यही चाहते हैं कि उनकी अच्छी दोस्ती एक बार फिर शादी के मुकाम पर पहुंच जाए. लेकिन ऐसे किसी मुद्दे पर दोनों ने चुप्पी बना रखी है.

Advertisement
  • 4/6

ऋत‍िक-सुजैन के लिए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी बच्चे हैं यही वजह है कि बीते द‍िनों दोनों हॉलीडे और मूवी डेट्स पर साथ द‍िखाई द‍िए थे.

  • 5/6

बता दें ऋत‍िक-सुजैन ने साल 2000 में शादी की थी. एक-दूसरे के चाइल्डहुड फ्रेंड रहे दोनों स्टार्स ने शादी के 14 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था. इन द‍िनों ऋत‍िक अपनी फिल्म सुपर 30 में व्यस्त हैं.

  • 6/6

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement