नच बलिए फेम कपल फैजल खान और मुस्कान कटारिया का ब्रेकअप चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने फैजल पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. कहा जा रहा था कि फैजल चंद्रगुप्त मोर्य की सीनियर कास्ट मेंबर स्नेहा को डेट कर रहे हैं. अब फैजल खान ने इन सब आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में फैजल ने कहा- 'ये सच है कि नच बलिए में
जाने से पहले हमारे बीच बहुत सारी लड़ाईयां हुईं. लेकिन तब हम अलग नहीं
हुए थे. मैं हमारे रिलेशनशिप को दूसरा चांस देना चाहता था.'
'मेरा
मानना था कि रियलिटी शोज ग्रेट प्लेटफॉर्म होते हैं एक-दूसरे को जानने के
लिए. डिफरेंसेज को सुलझाने के लिए हमें एक-दूसरे को टाइम भी देना था. इसलिए
मैंने नच बलिए में आना चुना.'
फैजल ने कहा- 'बहुत बिजी शेड्यूल होने के बावजूद
(सिर्फ एक घंटे की नींद मिलती थी) मैंने मुस्कान के लिए रियलिटी शो को
चुना. लेकिन मुस्कान मुझसे बहुत छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती थी. मैं हमारे
बढ़ते झगड़ों को लेकर काफी अपसेट था.'
चीटिंग के करने के आरोपों
पर फैजल ने कहा- 'मैं ये जानकर सदमे में हूं कि मुस्कान ने मेरे ऊपर चीटिंग
के आरोप लगाए हैं. मैंने कभी भी उसे धोखा नहीं दिया है.'
मुस्कान के डिप्रेशन में जाने वाले सवाल पर फैजल बोले- 'महज 15
दिनों में डिप्रेशन गायब होने के तरीके को कोई मुझे भी बता दो. आप मेरी
हालत देखिए आपको पता चल जाएगा कि डिप्रेस होना कैसा होता है.'
'मैं
चल-फिर नहीं पा रहा हूं. मुझे 3 महीनों के लिए बेडरेस्ट दिया गया है. मैं
डांस नहीं कर सकता. जिस इंसान की लाइफ सिर्फ डांस हो उसके लिए ये सब कितना
मुश्किल होगा. अगर वो डिप्रेशन में जाने की बात कर रही है तो सोशल मीडिया
पर हैप्पी पिक्चर्स कैसे शेयर कर सकती है.'
फैजल ने कहा- 'जब नच बलिए के दौरान उसे
चोट लगी थी तो मैं उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर भागा था. और जब मेरे पैर में चोट
लगी तो वो सिर्फ दो बार मुझसे मिलने आई. मुझे लगता है कि वो मेरे साथ लाइमलाइट के लिए थी. वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है. आज
मैं-अपने मां-बाप से नजर से नजर नहीं मिल सकता हूं. अब मैं किसी को डेट
नहीं करना चाहता. दोबारा प्यार करने से डर लग रहा है. किसी भी इंसान के
साथ सीरियस रिलेशनशिप में जाने से पहले उसे अच्छे से परख लेना चाहिए. मुझे लगता है कि मैंने गलत इंसान से प्यार किया.'
'मैं ब्रेकअप के पीछे की वजह के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. क्योंकि इसके पीछे की वजह अनैतिक है और मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन अगर कोई मेरे बारे में झूठ बोलेगा और मुझ पर गलत उंगली उठाएगा तो निश्चित रूप से मैं आवाज उठाउंगा.'