बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपनी मां हेमा मालिनी और पति भरत तख्तानी और बेटी राध्या के साथ हॉलिडे न्यूयॉर्क हॉलिडे पर हैं. उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. ईशा देओल ने अपने पति भरत के साथ बेटी राध्या की तस्वीरें शेयर की हैं.
ईशा देओल अपने पति के साथ. वैकेशन को वे काफी एंजॉय कर रही हैं. जिसका अंदाजा उनकी तस्वीरों से होता है.
नई तस्वीरों में ईशा ने पहले से काफी फिट नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को कम कर चुकी ईशा पहले की तरह स्लिम दिखाई दीं.
भरत तख्तानी के साथ ईशा देओल
ईशा देओल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
हॉलिडे पर ईशा अपनी मां के साथ किचन संभालती हुईं. फोटो शेयर करते हुए ईशा
ने कैप्शन लिखा- food cooked by @dreamgirlhemamalini 😉dishes done by me
😜 when u stay in an Appartment on holiday... u cook ur self and do the
dishes too 😄👍🏼
मम्मी हेमा मालिनी और पति भरत तखतानी के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद ईशा ने अपने चचेरे भाई अभय देओल के साथ लंच करते हुए तस्वीर शेयर की है. ईशा और अभय को साथ बहुत कम मौकों पर देखा गया है, लेकिन यह तस्वीर देखकर पता चलता है कि उनकी बॉन्डिंग कितनी अच्छी है.
बता दें, ईशा हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक से फिल्मी दुनिया में दोबारा से वापसी कर रही हैं. राम कमल मुखर्जी इसे डायरेक्टर कर रहे हैं.
PHOTO: इंस्टाग्राम