Advertisement

मनोरंजन

दिव्यांका की शादी को होने वाले हैं 2 साल, ये है एनिवर्सरी का प्लान

स्वाति पांडे
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • 1/7

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया की शादी को 8 जुलाई को दो साल हो जाएंगे. दोनों ने एनिवर्सरी का खास प्लान बनाया है. जुलाई में दोनों हॉलीडे के लिए देश से रवाना हो जाएंगे.

  • 2/7

विवेक ने बॉलीवुडलाइफ को बताया- हम 4-5 दिनों के लिए विदेश जा रहे हैं.  मैं यह नहीं बता सकता कि हम कहां जा रहे हैं. हमने पश्चिमी देश घूम लिए हैं. अब पूर्व की बारी है.

  • 3/7

शादी के बाद हुए बदलाव के सवाल पर विवेक ने कहा- मैं अभी भी वैसा ही लड़का हूं, लेकिन अब मैं और स्वतंत्र हो गया हूं.

Advertisement
  • 4/7

विवेक ने यह भी कहा कि दिव्यांका बहुत सपोर्टिंग पार्टनर हैं और उन्हें पाकर वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा- वो मेरा बहुत सपोर्ट करती हैं. मैं जैसा हूं मुझे वैसे ही रहने देती हैं. मैं अपनी जिंदगी और परिवार के प्रति और जिम्मेदार हो गया हूं. दिव्यांका मुझे बहुत प्रोत्साहित करती हैं. उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं.

  • 5/7

विवेक ने आगे कहा- यह दो साल बहुत अच्छा रहा है. मैं आशा करता हूं आगे के 60 साल भी ऐसे ही हो. बस जिंदगी हंसते-खेलते निकल जाए.

  • 6/7

 दिव्यांका और विवेक दोनों अपने कामों में बिजी होने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते हैं. दोनों ही फिटनेस पर ध्यान देते हैं. विवेक ने कहा- मुझे जिम में रहना पसंद है, लेकिन दिव्यांका को बाहर जाना अच्छा लगता है. हम कैलोरी बर्न करने के लिए फिजिकल एक्टिीविटी करते हैं. हमें साइकलिंग पसंद है.

Advertisement
  • 7/7

सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलिंग पर विवेक ने कहा कि हम उन्हें नजरअंदाज करते हैं, लेकिन कभी-कभी जवाब देना भी जरूरी होता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement