टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 8 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी की दूसरी सालगिरह कपल मालदीव में मना रहा है. दिव्यांका ने मालदीव में विवेक के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. लेकिन बात 2 साल पहले हुई दिव्यांका की शादी के मौके की करें तो वो दिन फैंस के लिए भी यादगार है. यहां देखें दिव्यांका-विवेक की शादी का पूरा एलबम.
दुल्हन के लिबास में दिव्यांका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से भोपाल में हुई.
शादी में दिव्यांका और विवेक के परिवारवाले और खास लोग ही शामिल थे.
सोशल मीडिया पर शादी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.
कल्कि फैशन की ओर से डिजाइन की गई दिव्यांका की ब्राइडल ड्रेस शानदार दिखी.
शादी से जुड़े समारोह के साथ दिव्यांका का प्री-वेडिंग शूट भी चर्चा में छाया हुआ था.
सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए दिव्यांका ने छोटे परदे पर कदम रखा. जिसके बाद वे अब तक कई सीरियल कर चुकीं हैं.
अपनी शादी के मौके पर दुल्हन के गेटअप में बेमिसाल नजर आईं.
दिव्यांका इन दिनों अपने शो ये हैं मोहब्बतें की शूटिंग में बिजी हैं वहीं विवेक दहिया कयामत की रात शो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस हॉरर शो में करिश्मा तन्ना भी अहम किरदार में हैं.
कयामत की रात टीआरपी के मामले में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है क्योंकि लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर यह शो BARC लिस्ट में टॉप 10 के भीतर एंट्री ले चुका है.