Advertisement

मनोरंजन

दिव्यांका के एक्स-बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप को माना गलती, कहा- नासमझ था

हंसा कोरंगा
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/6

एक्टर शरद मल्होत्रा का कुछ महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड पूजा से ब्रेकअप हुआ है. उनका दिव्यांका त्रिपाठी संग अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. दोनों 7 साल तक रिलेशन में रहे थे. दोनों के शादी करने की भी खबरें थीं. लेकिन इससे पहले उनका रिश्ता टूट गया था. 2013 में दोनों का ब्रेकअप हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में शरद मल्होत्रा ने दिव्यांका से अपने ब्रेकअप पर बात की. शरद ने इसे अपनी नासमझी और गलती करार दिया है.

  • 2/6

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शरद ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने दिव्यांका से शादी नहीं की. वे कहते हैं, ''बस इतना ही कह सकता हूं कि वो एक खूबसूरत रिश्ता था. लेकिन जब भी शादी का सवाल आता, मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.''

  • 3/6


बकौल शरद, ''तब मैं काफी नासमझ था. कुछ लोग समय और एक्सपीरियंस के साथ मैच्योर होते हैं. हां, मैंने भी गलतियां की हैं. हम सभी गलतियां करते हैं. मुझे अब ये एहसास होता है, अब 5 साल हो चुके हैं. मुझे तब गलती का एहसास होना चाहिए था. लेकिन अब हम दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. दिव्यांका मुझे अपनी जिंदगी में काफी खुश दिखती हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''

Advertisement
  • 4/6

बता दें, दिव्यांका के ब्रेकअप पर खबरें थीं कि वो शरद से शादी करना चाहती थीं. लेकिन शरद शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके अलावा दोनों अपने काम की वजह से अच्छा समय भी नहीं बिता पाते थे. दिव्यांका और शरद की मुलाकात 2004 में 'जी सिने स्टार्स की खोज' के सेट पर हुई थी. दोनों एक साथ 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल में भी नजर आए थे.

  • 5/6

कुछ समय पहले दिव्यांका, राजीव खंडेलवाडल के चैट शो जज्बात में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा के बारे में बात करती हैं. इस दौरान वे रो पड़ती हैं.

  • 6/6

राजीव खंडेलवाल उन्हें पूछते हैं, हार्टब्रेक ने दिव्यांका से क्या लिया? इस पर वो कहती हैं, ''8 साल. उस दौरान ऐसा लगा कि जैसे जिंदगी खत्म हो रही है. मैं अंधविश्वास के लेवल पर चली गई थी. मैं शायद बिना प्यार के नहीं रह सकती.''

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement