तस्वीर में बच्चों के साथ पेड़ लगाती हुई नजर आईं दिया मिर्जा. दिया मिर्जा को पेड़ लगाते हुए देख वहां मौजूद लोग उन्हें कैमरे में कैद करने लगे.
दिया मिर्जा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पेड़ लगाते हुए दिया और उनके साथ मौजूद दोनों बच्चियां बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
पेड़ के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिया मिर्जा और बच्चियां. पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया ही नहीं बाकी बी-टाउन सेलेब्स ने भी जंगलों और पेड़ों को बचाने की अपील की है. साथ अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की है.
अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे लोगों से ताजी हवा आने देने की अपील कर रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की कौशल, राजकुमार राव, कपिल शर्मा, शंकर महादेवन नजर आ रहे हैं.