बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से अपनी पहली मुलाकात के किस्से के बारे में बताया.
आगे दीपिका बताया, 'अब वो एक एक्टर के तौर पर रणवीर से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर की पहली फिल्म में उन्हें देखकर मुझे यकीन ही नहीं
हुआ था कि वो मुंबई के हैं. उन्होंने उस फिल्म में शानदार काम किया था.
मुझे लगा था कि वो दिल्ली से हैं. ये फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक
है.'
बता दें कि जब दीपिका से उनकी शादी की तारीख को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- जब भी ऐसा होगा, तो इस बारे में सबको बता दिया जाएगा.
दीपिका ने बताया, 'जब मैं पहली बार रणवीर से मिली थीं तो मैंने उनसे पूछा था, तो क्या आप मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं.