अपने एक डांस वीडियो से दुनियाभर में मशहूर होने वाले डब्बू अंकल आखिरकार अपने रोल मॉडल गोविंदा से मिल ही लिए. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल की गोविंदा से मुलाकात माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने के सेट पर हुई.
जैसे ही गोविंदा को डब्बू अंकल ने देखा तो उन्होंने सबसे पहले इस स्टार के पैर छूए. बता दें कि गोविंदा का गाना 'आपके आ जाने से' पर डांस करके ही डब्बू अंकल मशहूर हुए थे.
डब्बू अंकल अपनी पत्नी के साथ गोविंदा से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान डब्बू अंकल भावुक हो गए.
बता दें कि विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल पेशे से भोपाल में एक प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने साले की शादी में डांस किया था जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ये डांस वीडियो गोविंदा को भी पसंद आया. उन्होंने कहा कि डब्बू अंकल का अपने भारी शरीर के बावजूद इतना अच्छा डांस करना काबिले तारीफ है.
फेमस होने के बाद डब्बू अंकल ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रियलिटी शो दस का दम के सेट पर सलमान खान से मुलाकात की थी. इसकी
तस्वीरें डब्बू अंकल ने टि्वटर पर शेयर की हैं.
उन्होंने लिखा है- ''मैंने और मेरे परिवार ने सलमान भाई से दस का दम के सेट पर मुलाकात की.''
डब्बू अंकल के डांस स्किल्स की तारीफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी. फेमस होने के बाद उनके घर उनसे मिलने और फोटो खिंचाने वालों का तांता लग गया.
अर्जुन कपूर ने डब्बू अंकल की तारीफ में कहा था कि अकसर हम स्टार्स डांस करते समय इस तरह के एंजॉयमेंट को मिस कर देते हैं, जो डब्बू अंकल के चेहरे पर डांस करते वक्त दिख रहा है.