ऐसा बहुत कम बार होता है जब किसी रियलिटी कंटेस्टेंट को शो पूरा होने से पहले ही बड़ा काम मिल जाता है. लेकिन स्नेह शंकर के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ है. स्नेहा शंकर सिंगर हैं और वो 'सुपरस्टार सिंगर' रियलिटी शो की टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं. हालांकि शो जीतने या उसके पूरा होने से पहले ही स्नेहा शंकर को हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म में अपने सिंगिंग हुनर को दिखाने का मौका मिल गया है.
बता दें कि स्नेहा 'सुपरस्टार सिंगर' के टॉप 16 कंटेस्टेंट में शामिल है. स्नेहा की सिंगिंग की खूब तारीफ होती है.
स्नेहा
दिवंगत सूफी सिंगर श्री शंकरजी की पोती हैं. उनका पालन-पोषण एक ऐसी फैमिली में हुआ है जिसका संगीत से गहरा नाता है. स्नेहा पिता, श्रीराम शंकर से तीन साल की उम्र से ही
क्लासिकल और लाइट म्यूजिक की क्लासेज ले रही हैं.
7 साल की उम्र में
स्नेहा ने एक बहुत ही सुंदर गाना गाया, स्नेहा ने इसे म्यूजिक टीवी शो "MTV" Sound
Trippin Season 2 के लिए फेमस म्यूजिक डायरेक्टर स्नेहा खानवलकर के साथ
परफॉर्म किया था.
स्नेहा म्यूजिक रियलिटी शो Asia's Singing
Superstar की विनर भी रह चुकी हैं. 2015 में स्नेहा ने जीटीवी के शो, सा रे
गा मा पा लिटिल चैम्प में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा स्नेहा कई लाइव
परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं.