Advertisement

मनोरंजन

कंसर्ट के दौरान स्लिप हुई ब्रि‍टनी स्पीयर्स की ड्रेस, PHOTOS

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • 1/5

पॉप सिंगर ब्रि‍टनी स्पीयर्स एक बार फिर मालफंक्शन का शि‍कार हो गई हैं. इस बार भी ब्रिटनी एक लाइव कंसर्ट में परफॉर्म कर रहीं थीं.

  • 2/5

ब्रिटनी स्पीयर्स दरअसल लास वेगस में जब अपने हि‍ट सॉन्ग पीस ऑफ मी पर परफॉर्मेंस दे रहीं थी तभी उनकी ड्रेस स्‍लिप हो गई.

  • 3/5

ब्रि‍टनी इस मौके पर बोल्ड ब्लैक ड्रेस में पहुंची थी. लेकिन डांस परफॉर्म करते हुए जैसे ही उन्होंने एक डांस मूव किस उनकी ड्रेस ऊपर हि‍स्से से खि‍सक गई.

Advertisement
  • 4/5

निप स्लिप की घटना के दौरान ब्रिटनी असहज तो हो ही गईं लेकिन उन्होंने रिएक्ट किए बि‍ना आराम से ऑडियंस से दूर जाकर अपनी ड्रेस को ठीक किया. इस दौरान ब्रि‍टनी ने अपनी परफॉर्मेंस जारी भी रखी.

  • 5/5

ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रिटनी स्पीयर्य माल फंक्शन का शि‍कार हुई हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में भी कंसर्ट के दौरान ये पॉप सिंगर माल फंक्शन का शि‍कार हो गईं थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement