Advertisement

मनोरंजन

2017 में दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड के ये सितारे

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/12


साल 2017 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा. इस साल कई दिग्गज हस्तियों के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा. शशि कपूर, विनोद खन्ना, नीरज वोरा, ओम पुरी जैसे फनकारों ने दुनिया को अलविदा कहा. फिल्म जगत में अपनी साख बनाने के बाद अब वे मीलों दूर चले गए हैं. जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स इस साल फैंस की आंखें नम कर हमेशा के लिए चल दिए...

  • 2/12

हिंदी सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे. उनको पिछले कई वर्षों से किडनी की समस्या थी. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. बॉलीवुड के इस खूबसूरत इंसान को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ, शाहरुख खान समेत लगभग सभी नामी हस्तियां पहुंची. शशि ने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

  • 3/12

एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का 14 दिसंबर को निधन हुआ. 2016 अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां वो कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. नीरज 'हेराफेरी 3' पर काम कर रहे थे, लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई. नीरज ने 'फिर हेराफेरी', 'खिलाड़ी 420' जैसी फिल्‍म निर्देशित की थी.

Advertisement
  • 4/12

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से हुआ. निधन से पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे. विनोद खन्ना पाकिस्तान के पेशावर स्थित अपने पुश्तैनी घर को देखना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी. उनका नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए.

  • 5/12

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में निधन हुआ. उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई. लेकिन उनके निधन को लेकर यह खबर भी सामने आई कि ये नेचुरल डेथ नहीं थी. ओम पुरी अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. ओम पुरी पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

  • 6/12

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से 59 साल की उम्र में निधन हुआ. रीमा लागू को बॉलीवुड में 90 के दशक से शुरू हुई नए जमाने की मां के रूप में याद किया जाएगा. वह सलमान खान की मां के रोल में दिखी थीं. 'मैंने प्यार किया' में सलमान की मां के किरदार के साथ उनको भी एक पहचान मिली थी. इसके बाद मां-बेटे के बीच का एक अलग ही बॉन्ड दोनों ने 'हम साथ साथ हैं' में दिखाया. सीरि‍यल 'श्र‍ीमान जी श्रीमती जी से उन्होंने लोकप्रियता हा‍सिल की.

Advertisement
  • 7/12

सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार 44 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अलविदा कह गए. काम और पैसे की तंगी के चलते वह काफी डिप्रेशन में थे. हालांकि इस डिप्रेशन के पीछे एक वजह उन पर चल रहा बलात्कार का मामला भी था. 25 वर्षीय मॉडल ने साल 2014 में उन पर रेप का आरोप लगाया था. इंदर ने 20 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. छोटे पर्दे पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं.

  • 8/12

जाने-माने एक्टर टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. टॉम को एक प्रकार का स्किन कैंसर था. ऑल्टर कैंसर की चौथी स्टेज में थे. मुंबई के सैफी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. टॉम ऑल्टर ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया है. टॉम ने टीवी शोज के अलावा 300 के करीब फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें खासतौर पर मशहूर टीवी शो जुनून में उनके किरदार केशव कल्सी के लिए जाना जाता है.

  • 9/12

बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटी मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की मायानगरी में रहस्यमयी मौत हुई. मॉडल की लाश उसके घर के बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी, जबकि लाश के सिर पर चोट के निशान थे. उनकी मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. बता दें, कृतिका ने 2013 में कंगना रनौत की फिल्म 'रज्जो' में काम किया था. टीवी सीरियल 'परिचय' में भी कृतिका ने काम किया था.

Advertisement
  • 10/12

2017 की शुरूआत में तुर्की के इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले में जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की भी मौत हो गई. वहअपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए इस्तांबुल गए थे. बता दें, अबीस रिजवी बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर थे. 'सुंदरबन' के जंगलों पर बनी उनकी फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस', के बाद वो चर्चा में आए. 

  • 11/12

एक्टर और फिल्मकार लेख टंडन ने 88 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कहा. वह कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. टंडन ने उत्तरायन, खुदा कसम, आम्प्रपाली, प्रोफेसर, जहां प्यार मिले और प्रिंस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने फिल्म स्वेदश, रंग दे बसंती, हल्ला बोल, पहेली आदि फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया. उन्होंने शाहरुख को अपने टीवी सीरियल में दिल दरिया के लिए कास्ट किया था. लेख ने टीवी सीरियल फरमान का भी निर्देशन किया था.

  • 12/12

पान सिंह तोमर और पीपली लाइव जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर सीताराम पंचाल का निधन हो गया. वह पिछले चार साल से किडनी और लंग कैंसर से जूझे रहे थे. इस दौरान उनका वजन घटकर 30 किलो रह गया था. सीताराम पंचाल ने स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में भी की हैं. लेकिन अंतिम दिनों में वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इस वजह से उन्होंने महंगा इलाज छोड़कर आयुर्वेद से अपना उपचार करने की कोशिश की थी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement