Advertisement

मनोरंजन

ग्लैमरस है मोनालिसा का डायन Look, आज से लगेगी 'नजर'

हंसा कोरंगा
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस फेम मोनालिसा यानि अंतरा बिस्वास की आज से टीवी पर नई पारी शुरू होने वाली है. स्टार प्लस पर उनका हॉरर शो नजर आज रात 11 बजे से ऑनएयर होगा. शो में मोनालिसा डायन के रोल में हैं. प्रोमो और पोस्टर में एक्ट्रेस का डायन लुक पसंद किया जा रहा है. इस हॉरर शो का जबरदस्त प्रमोशन हुआ है. टीवी पर पहली बार नए अंदाज में हॉरर शो देखने को मिलेगा.

  • 2/7


नजर से यकीनन ही भोजपुरी स्टार मोनालिसा के करियर को और माइलेज मिलेगी. बिग बॉस-10 का हिस्सा रहीं मोनालिसा को टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला है. उनका लुक तो इंप्रेसिव है ही. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस एक्टिंग फील्ड में दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती हैं.

  • 3/7

उनके इस डायन लुक को लंबी चोटी हाईलाइट कर रही है. वैसे मोनालिसा का ये लुक फिल्म 'एक थी डायन' में कोंकणा सेन से इंस्पायर है.

Advertisement
  • 4/7

डायन बनकर मोनालिसा सभी को डरा जरूर रही हैं. लेकिन शो में उनके लुक को काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश भी रखा गया है.

  • 5/7

एक्ट्रेस इस शो को अपने करियर का टर्निंग प्वॉइंट मानती हैं. वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

  • 6/7

मोनालिसा के अलावा नजर में स्मिता बंसल, रितु चौधरी, हर्ष राजपूत और नियती फटनानी काम कर रही हैं.  शो को सोमवार से शुक्रवार रात 11 बजे दिखाया जाएगा.

Advertisement
  • 7/7

सीरियल में अपने रोल के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, ''मोहना बेहद ग्लैमरस रोल है. जब वो इंसान के रूप में रहती है तो बेहद सेडक्टिव लगती है. मगर जब वो डायन का रूप ले लेती है तब उसके बड़े नाखून होते हैं और पैर पीछे के तरफ होता है. वो काफी डरावनी लगती है.''

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement