बिग बॉस 12 शो को शुरू होने में चंद ही दिन बचे हैं और इस शो में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए अपडेट भी आने शुरू हो गए हैं. Bigg Boss के घर में एंट्री करने वाली पहली सेलिब्रिटी जोड़ी का खुलासा हो गया है. ये जोड़ी है कॉमेडियन हर्ष और भारती की. इसके बाद किसी के नाम पर कंफर्म मुहर लगी है तो वो हैं भजन गायक अनूप जलोटा. रिपोर्ट के अनुसार, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर, परम सिंह, स्टारलेट एम रोज, पम्मी आंटी के नाम फाइनल हो चुके हैं. जानें कौन हैं वो कंटेस्टेंट जो इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री कर सकते हैं. स्टार्स की लिस्ट से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तमाम नामों में एक नाम भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी चल रहा है. उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है.
कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बिग बॉस-12 के पहले सेलेब्रिटी कपल होंगे. इसका खुलासा सलमान खान ने गोवा में बिग बॉस-12 के लॉन्च इवेंट में किया.
ससुराल सिमर का की दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब के साथ एंट्री कर सकती हैं.
बिग बॉस में हर साल पम्मी आंटी फेम सुमेर पसरीचा की एंट्री की खबरें आती रही मगर वह इस शो में नजर नहीं आए. लेकिन इस बार सुमेर के एंट्री करने के काफी आसार हैं.
हर बार बिग बॉस के घर स्विल्ट्जविला, रोडीज जैसे रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट की एंट्री जरूर होती है. प्रिंस नरूला, बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा जैसे कंटेस्ट इसका उदाहरण है. इस बार भी बिग बॉस एक ऐसे ही खास कंटेस्टेंट को लेकर आ रहे हैं. चर्चा है कि splitsvilla विनर स्कारलेट एम रोज इस बार शो को मसालेदार बनाने में मदद करेंगी.
ये भी चर्चा है कि सीरियल इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी बिग बॉस में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में सृष्टि पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ एंट्री करने वाली थीं लेकिन अब वो इस शो में अकेले ही एंट्री कर रही हैं. बाद में कॉमनर्स में से किसी एक के साथ सृष्टि की जोड़ी बनाई जाएगी.
splitsvilla 8 में नजर आईं शुभि जोशी भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं. वह कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रही हैं. इसके अलावा पिछली बार भी उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था.
एक्ट्रेस शालीन भनोट भी इस बार बिग बॉस शो में नजर आ सकते हैं. शालीन अपनी एक्ट्रेस पत्नी दलजीत कौर से साल 2015 में तलाक ले चुके हैं.
Bigg Boss Khabri के मुताबिक पहले टीवी शो विदाई फेम एक्ट्रेस विभा
छिब्बड़ अपने मॉडल बेटे पुरू के साथ एंट्री करने वालीं थी लेकिन थीम बदल
जाने के बाद इस शो पर विभा के अकेले एंट्री करने की खबरें हैं.