Advertisement

मनोरंजन

तारीफ या मजाक? ढिंचैक के गानों पर अक्षय ने क्या बोला

ऋचा मिश्रा
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 11 के फिनाले में ढिंचैक पूजा ने अपने बिग बॉस के मंच पर जमकर धमाल मचाया. उनका गाना सुनने के बाद अक्षय कुमार ने गाना सुनने के बाद अक्षय मजाकिया अंदाज में पूजा की तारीफ़ की.

  • 2/7

अक्षय ने पूछा- यहां कौन है जिसने पूजा के गाने सेल्फी.. लो नहीं सुना है. अक्षय ने कहा, अगर ऐसा कोई है तो वो निकल कर यहां से चला जाए.

  • 3/7

अक्षय पूजा का गाना सुनने वाले मौजूद लोगों को सलाह दी कि इसे घर जाकर दोहराएं नहीं. ये गाना आपके दिमाग में रह जाता है और सिर का दर्द कराता है.

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद सलमान खान पूछते हैं कि पूजा तुम्हारा वो गाना कौन सा है, जो हाल में मशहूर हुआ है? तो ढिंचैक पूजा कहती है….‘आफरीन तो बेवफा है, आफरीन तो बेवफा है….

  • 5/7

अक्षय कुमार और सलमान खान ने ढिंचैक पूजा को स्कूटर पर बिठाकर मशहूर गाना ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' गाते हुए पूरे स्टेज पर भी घुमाया.

  • 6/7

ढिंचैक पूजा बिग बॉस शो में वाइल्ड एंट्री के साथ आईं थीं. हालांकि घर में रहकर वो कोई धमाल तो नहीं कर सकीें लेकिन घर के बाहर उनके गाने वायरल हैं.

Advertisement
  • 7/7

अक्षय ने इस शो में पैडमैन के प्रमोशन के साथ सस्ता सैनेटरी पैड बनाकर दिखाया. पैडमैन सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement