बिग बॉस फिनाले शो में बॉलीवुड के सुपरमैन या कहें पैडमैन अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. इस शो में अक्षय ने सलमान के साथ वहां मौजूद लोगों को बताया कि ये कहानी अरुणाचलम नाम के शख्स पर बनीं है.
कोयम्बटूर के रहने वाले इस शख्स ने सेनेटरी नैपकिन बनाने के लिए दुनिया की सबसे सस्ती मशीन बनाई है.
अक्षय शो के दौरान उस मशीन भी लेकर आए थे जिससे अरुणाचलम महज दो रुपये के खर्च में सेनेटरी पैड बनाते हैं.
अक्षय ने बताया कि पैड बनाने की ये मशीन करोड़ों में आती है लेकिन अरुणाचलम ने इसे महज 60 हजार रुपये में बनाया. वो चाहते तो इसका पेटेंट कराके करोड़ों रुपये कमा सकते थे लेकिन उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए.
अक्षय ने सलमान खान के साथ मिलकर सेनेटरीपैड बनाया. अक्षय ने बताया कि मशीन के अंदर सेल्यूलस फाइबर डालकर उसे मिक्सर में ग्राइंड करते हैं. फिर एक दूसरी मशीन में उसे सेनेटरी के आकार में बनाने के बाद रैप किया जाता है.
देश में 80 फीसदी महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे ये महिलाएं पैड्स के जगह गंदा कपड़ा, राख और दूसरे घरेलू तरीके अपनाती हैं.
अक्षय ने अपने शो में कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने के साथ, विकास को आउट होने की घोषणा भी की.
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को आने वाली है.