Advertisement

मनोरंजन

3 साल बाद टीवी पर लौटीं संभावना सेठ, शो में करेंगी आइटम नंबर

हंसा कोरंगा
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस संभावना सेठ &TV के शो 'अग्निफेरा' में 'आ रे प्रीतम प्यारे' गाने पर आइटम नंबर करती नजर आएंगीं. वे टीवी शो में रागिनी और अभिमन्यु की शादी के जश्न में इस गाने पर थिरकेंगी.

  • 2/7

एक इंटरव्यू में संभावना ने बताया, टीवी पर लौटना अच्छा लगता है. मैंने अपना टीवी डेब्यू &टीवी से ही किया था. ये शो भी एंडटीवी पर प्रसारित होता है. इसलिए इस चैनल की टीम के साथ काम करना हमेशा खास होता है.

  • 3/7


वे कहती हैं, मुझे टीवी पर 3 साल के बाद वापस लौटना अच्छा लग रहा है. सबसे मजेदार बात ये है कि मुझे डांस करना बेहद पसंद है.

Advertisement
  • 4/7


बता दें, संभावना कई टीवी रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस-2, डांसिंग क्वीन, दिल जीतेगी देसी गर्ल, वेलकम- बाजी मेहमान नवाजी की में नजर आ चुकी हैं.

  • 5/7

संभावना ने टीवी शो रजिया सुल्तान में काम किया है. उन्होंने मूवी वैलकम बैक में आइटम सॉन्ग किया था.

  • 6/7


संभावना 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में और 250 से ज्यादा भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर डांस कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/7

2016 में उन्होंने अविनाश द्विवेदी से शादी की थी. सोशल मीडिया पर पति संग उनकी कई फोटोज देखने को मिलती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement