बार्क की 22वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. हाल ही में शुरू हुआ नया शो 'रूप: मर्द का नया स्वरूप' टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टॉप-5 में जगह मिली है. चलिए देखते हैं इस हफ्ते बार्क रेटिंग में कौन-सा सीरियल किस पायदान पर है...
रेटिंग में हमेशा की तरह जीटीवी का पॉपुलर शो ''कुमकुम भाग्य'' लिस्ट में टॉप पर है. शो में दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ये शो दूसरे नंबर पर भी अपनी जगह बनाए हुए है.
तीसरे नंबर पर कुंडली भाग्य ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. लिस्ट में यह शो अक्सर टॉप-3 में बना रहता है.
चौथे नंबर पर स्टार प्लस के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने जगह बनाई है.
टीआरपी चार्ट में पांचवें नंबर पर जीटीवी का शो ''जिंदगी की महक'' है. रुरल रेटिंग में ये शो दूसरे नंबर पर है.
1 जून से शुरू हुए कलर्स के नए शो 'रूप: मर्द का नया स्वरूप' को टीआरपी रेटिंग में पहले ही हफ्ते बंपर ओपनिंग मिली है. यूनीक कंटेंट पर बेस्ड ये शो दर्शकों को काफी पसंद रहा है. बार्क रेटिंग में शो ने 8वें पायदान पर एंट्री मारी है.