बिग बॉस 12 में पिछले दिनों जसलीन का एक बड़ा राज सबके सामने आ गया था. ये राज था कि वो अनूप जलोट से पहले सिंगर सुखविंदर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. लेकिन इस बारे में जब सुखविंदर को पता चला तो उन्होंने कहा, "हम बस अच्छे दोस्त रह चुके हैं."
सिंगर सुखविंदर ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं और जसलीन पिछले 6 साल से अच्छे दोस्त हैं. जसलीन मुझे बबलू कहकर बुलाती है. उसकी फैमिली और हम काफी करीबी हैं. बिग बॉस में जाने से पहले जसलीन की फैमिली मुझसे मिलने आई थी. हमने मिलकर केक काटा था."
सुखविंदर का कहना है कि हम एक-दूसरे के साथ कई बार फिल्म देखने और घूमने जाते हैं. लेकिन एक-दूसरे को कभी डेट नहीं किया. मैं तो ये सवाल सुनकर ही हैरान था कि मैंने उसे डेट किया. इन सारी बातों के बाद मैंने जसलीन के पापा को फोन किया था.
बता दें पिछले दिनों शिवाशीष मिश्रा और दीपक ठाकुर के बीच कैप्टेनसी को लेकर जंग छिड़ी. टास्क जीतने के लिए दोनों कंटेस्टेंट को सही अनुमान लगाकर बताना है कि कौन-सा सीक्रेट किसका है. इसी टास्क के दौरान एक सीक्रेट आया जिसमें लिखा था- ''मेरा एक फेमस सेलेब्रिटी के साथ 1 साल के लिए गहरा रिश्ता था. इस बारे में मेरे अभी के पार्टनर भी नहीं जानते!''
बाद में मालूम पड़ा कि ये सीक्रेट किसी और का नहीं बल्कि जसलीन मथारू का है. साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि भजन सम्राट अनूप जलोटा का इसके बारे में पहले से पता था. मगर जसलीन को लगता था कि वे नहीं जानते.
इसी के साथ लोगों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ी कि वो कौन सेलेब्रिटी था जिसे जसलीन ने डेट किया. आपस में बातचीत के दौरान, अनूप ने सुक्की नाम मेंशन किया था. जिसके बाद से फैंस का अनुमान है कि जसलीन की ये डेटिंग सिंगर सुखविंदर सिंह संग थी. हालांकि अनूप जलोटा के सुक्की का मतलब सुखविंदर सिंह है या कोई और, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. हो सकता है कि अपकमिंग एपिसोड में जसलीन-सुखविंदर सिंह के रिश्ते पर ज्यादा डिटेल मिले.
दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो ''नाचूंगा सारी रात'' में साथ काम किया था. इसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा था. ये वीडियो अप्रैल 2018 में रिलीज हुआ था. जसलीन के इंस्टा अकाउंट पर उनकी सुखविंदर सिंह के साथ कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. सोशल मीडिया पर जसलीन और सुखविंदर सिंह का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है.