Advertisement

मनोरंजन

अनु मेनन 6 साल बाद इस शो से कर रही हैं टीवी पर वापसी

हंसा कोरंगा
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • 1/6

टीवी फेम लोला कुट्टी यानी अनु मेनन 6 साल बाद फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं. वो एक कॉमेडी शो से लौटने को तैयार हैं. इसमें वे तीन सदस्यों के साथ काम करेंगी.

  • 2/6

बता दें, लोला कुट्टी 'क्वीन वर्सेस किंग्स' कॉमेडी शो से टीवी पर वापसी कर रही हैं. उनके साथ तीन लड़कियां और होंगी जो इस शो में लोला के साथ काम करेंगी. लोला ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने टीवी से 7 साल के लिए छुट्टी ले ली थी. 2011 में जब मैं टीवी से ब्रेक ले चुकी थी ठीक उसी के बाद मैं प्रेग्नेंट हो गई थी, इसलिए मैं कोई शो नहीं कर पा रही थी. स्टेज मेरा हमेशा से पहला प्यार रहा है इसलिए मैं वेब पर उन दिनों काम कर रही थी. लेकिन अब मेरा बेटा 5 साल का हो गया है तो अब मैं टीवी पर फिर से काम कर सकती हूं.

  • 3/6

जब लोला से उनके शो 'क्वीन वर्सेस किंग्स' के बारे पूछा गया तो अनु ने बताया कि उन्हें इस शो का आइडिया बहुत पसंद आया था इसलिए उनके पास जैसे ही इस शो का ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत हामी भरी. इस शो का कांसेप्ट उन्हें बहुत पसंद आया.

Advertisement
  • 4/6

अनु ने कहा ''मैं कभी स्कूल में कप्तान नहीं बनी, इसलिए जब मुझे ये रोल मिला तो मैं इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं दे सकती थी. इसके हर एपिसोड में एक नया टॉपिक मिलेगा. यह स्टैंडअप कॉमेडी शो है जिसमें गर्ल्स और बॉयज में तू-तू मैं-मैं भी होगी.''

  • 5/6

अनु से जब उनके लोला कैरेक्टर के बारे में पूछा गया कि क्या फिर से वो ये कैरेक्टर करना चाहेंगी तो उन्होंने बताया कि हमने उस पर काम करने को सोचा लेकिन अभी कुछ प्लान नहीं हुआ है. आशा करते है कि हम लोग इसका सीजन 2 बना पाएं.

  • 6/6

लोला से जब उनके अल्टर ईगो के बारे में पूछा कि अपको अपने इस इगो से बुरा नहीं लगता, तो उन्होंनो बताया कि उन्हें लोला कैरेक्टर पसंद है वो इस रोल को करते हुए एन्जॉय करती हैं. उन्हें इसी किरदार से अभी तक याद किया जाता है. जब लोग मुझे रियल लाइफ में देखते हैं तो वो निराश हो जाते हैं क्योंकि मैं लोला से एकदम अलग हूं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement