Advertisement

मनोरंजन

शाहरुख की फिल्म से अनन्या-सुहाना ने किया था डेब्यू, लेकिन सीन हुआ ड‍िलीट

aajtak.in
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • 1/7

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर दिया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है. एक ताजा रिपोर्ट में ये सामने आ रहा है कि SOTY2 से बहुत पहले अनन्या को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था. यही नहीं इसमें उनकी दोस्त सुहाना खान भी शामिल थीं. ये बात 9 साल पहले की है. मगर ऐसा हो ना सका.

  • 2/7

अनन्या पांडे ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि- मुझे याद है जब मैं सुहाना के साथ माई नेम इज खान के सेट पर गए थे जो अमेरिका में था. शाहरुख सर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वे कुछ सीन्स की शूटिंग कर रहे थे और करण को कुछ लोग चाहिए थे जो बैकग्राउंड में टहल सकें.

  • 3/7

उन्होंने हम लोगों ( अनन्या और सुहाना) से ऐसा करने को कहा. हम लोग 12 साल के थे और खुशी के मारे झूम उठे. मैंने पिंक जैकेट पहना था और मैं बहुत एक्साइटेड थी.

Advertisement
  • 4/7

उन लोगों ने यही कुछ 7-8 टेक लिए. हर टेक पर हम दोनों या तो ओवररिएक्ट कर रहे थे. हम लोग बहुत एक्साइटेड थे कि फिल्म में नजर आएंगे. मगर जब फिल्म रिलीज हुई तो हम वहां नहीं थें. उस सीन को फिल्म से काट दिया गया था.

  • 5/7

हम लोग बहुत दुखी हुए थे. ये फिल्म के सेट से एक ऐसी बात है बचपन की जो अभी भी मुझे याद है. बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं.

  • 6/7

दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. दोनों ही इंटरनेट सेंसेशन हैं. अनन्या ने जहां साल 2019 में ही अपने करियर की शुरुआत की है वहीं सुहाना खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं.

Advertisement
  • 7/7

SOTY2 की बात करें तो युवा ब्रिगेड के अभिनय से सजी इस फिल्म ने कमाई के मामले में तो कोई खास कमाल नहीं किया मगर फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. वहीं सुहाना खान की बात करें तो वे हाल ही मं अपनी कजिन के साथ अपनी दोस्त की मैरिज सेरेमनी में शामिल होने कोलकाता गई हुई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement