Advertisement

मनोरंजन

Unseen Photos: 25 साल की हुईं आल‍िया, मां ने शेयर की बचपन की तस्वीरें

महेन्द्र गुप्ता
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/7

आलिया भट्ट अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. वे 15 मार्च 1993 को जन्मी थीं. आलिया की मां सोनी राजदान ने इस मौके पर आलिया के बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें आलिया बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.

  • 2/7

आलिया ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. उनका निकनेम आलू है. वे अपने घर में सबकी चहेती हैं. उनके पिता महेश भट्ट जाने माने फिल्ममेकर हैं और मां सोनी राजदान एक्ट्रेस हैं. सोनी ने इन तस्वीरों के साथ ल‍िखा है, ये 25 साल पहले जब आल‍िया जन्मी थी, तब की तस्वीरें हैं. तुम्हारा नाम मेरे द‍िमाग में पहले से ही था.

  • 3/7

सोनी ने बताया कि जब उन्होंने ब्रि‍ट‍िश मॉडल आल‍िया नाइटली के बारे में सुना तो तय कर ल‍िया था क‍ि यद‍ि बेटी हुईं तो वे उसका नाम आल‍िया रखेंगी.

Advertisement
  • 4/7

आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1999 की फिल्म संघर्ष में काम किया था. इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का रोल अदा किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में रोल के लिए 500 गर्ल्स ने ऑडिशन दिए थे. जिनमें से आलिया को सि‍लेक्ट किया गया. लेकिन उनके सामने शर्त रखी गई कि उन्हें 3 महीने में 16 किलो वजन घटाना होगा.

  • 5/7

पूजा भट्ट आलिया की सौतेली बहन और राहुल भट्ट सौतेले भाई हैं.   आलिया अपने मां सोनी राजदान के सबसे ज्यादा करीब हैं. सोनी राजदान कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

  • 6/7

आलि‍या भट्ट अगली फ‍िल्म गुली बॉय में नजर आएंगी. इसमें रणवीर सिंह उनके अपोज‍िट होंगी.

Advertisement
  • 7/7

जन्मदिन के मौके पर आलिया को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाइयां दी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement