अजय देवगन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड फैन्स के बीच फेमस हैं. हाल ही में रेड फिल्म से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर छाने वाले इस स्टार के फैन्स आम नहीें बल्कि कई बड़ी हस्तियां भी हैं. आइए अजय देवगन के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें:
बता दें अलकायदा का संस्थापक और कुख्यात आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन भी अजय देवगन का फैन था. सीआईए के खुलासे के मुताबिक, वह बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों का दीवाना था. उसे 1998 में रिलीज हुई अजय देवगन-काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' का एक गाना बेहद पसंद था.
अजय देवगन का नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी जुड़ा था. इस बात की आज भी खूब चर्चा हाेती है कि एक समय रवीना ने अजय देवगन के लिए सुसाइड की भी कोशिश की थी.
अजय को दो राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन फिल्म फेयर के साथ कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं. हाल ही में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया.
अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2000 में अजय देवगन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, जिसकी पहली फिल्म 'यू मी एंड हम' थी.
अजय देवगन के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह बॉलीवुड के ऐसे पहले स्टार हैं जिन्होंने सबसे पहले प्राइवेट जेट खरीदा था.
अजय देवगन अपनी बेटी नीसा को अपना सबसे बेस्ट क्रिटिक मानते हैं. उनका ये भी कहना है की नीसा बहुत सख्त क्रिटिक हैं. बता दें अजय का एक 7 साल का बेटा भी है जिसका नाम युग है.