दोहा में फैशन वीकेंड इंटरनेशनल 2018 में रैम्प पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने जलवे बिखेरे. ऐश्वर्या डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का व्हाइट और रेड कलर का गाउन पहनकर
रैम्प वॉक करती नजर आईं.
शो में ऐश्वर्या प्रिंसेस लुक में नजर आईं. ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो के कई फोटोज शेयर किए हैं.
इस दौरान आराध्या भी उनके साथ थीं. फैशन शो में बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या की बेहद शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को 8 सितंबर को अमेरिका में हुए Women in Film and Television (WIFT) India Awards शो में मेरिली स्ट्रीप एक्सीलेंस सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर ऐश्वर्या को सबसे पहले आराध्या ने बधाई दी. ऐश्वर्या को चीयर करती हुई आराध्या की तस्वीर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की.