वीरम
जल्द ही शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' पर एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है. हम बात कर रहे हैं फिल्म वीराम की जो 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'वीरम' में कुणाल कपूर चंदू के किरदार में हैं और इस भूमिका के लिए उन्होंने युद्ध की कई तकनीक सीखी हैं. फिल्म हिंदी, इंग्लिश और मलयालम में भाषा में रिलीज हो रही है. जयराज नवारसा फिल्म के डायरेक्टर हैं.
मैकबेथ, 2015
मैकबेथ 2015 फ्रेंच ब्रिटिश-अमेरिकन वॉर पर आधारित हिस्टोरिकल ड्रामा हैं जिसके निर्देशक Justin Kurzel और इसे Jacob Koskof ने लिखा है.
मकबूल
मकबूल, भारतीय फिल्मकार विशाल भारद्वाज द्वारा बनाई गई हिंदी फिल्म है, जो शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'मेकबेथ' का आधुनिक भारतीय सिनेमाई संस्करण है. इस फिल्म में इरफान खान मकबूल के किरदार में नजर आए थे.
मैकबेथ, 1971
मैकबेथ 1971 ,एक अमेरिकन हिस्टोरिकल ड्रामा है जिसके निर्देशक Roman Polanski हैं और इसकी कहानी Polanski और Kenneth Tynan ने लिखी थी. यह फिल्म भी मैकबेथ पर बनी है. फिल्म काफी हिट हुई थी. फिल्म में Jon Finch लीड रोल में थे और Francesca Annis लेडी मैकबेथ बनी थी.
थ्रोन ऑफ ब्लड, 1957
थ्रोन ऑफ ब्लड एक जैपनीस फिल्म है जो नाटक मैकबेथ पर बनी है. इस फिल्म के निर्देशक है Akira Kurosawa फिल्म में Toshiro Mifune और Isuzu Yamada लीड रोल में हैं.
मैकबेथ, 1948
Orson Welles के निर्देशन में 1948 में बनी फिल्म 'मैकबेथ' एक अमेरिकन हिस्टोरिकल ड्रामा थी जिसमें वह खुद लीड रोल में थे. उनके साथ jeanette Nolan लेडी मैकबेथ बनी हैं. यह मैकबेथ पर बनी पहली मूवी हैं.
बॉलीवुड में अभी तक बहुत सी एेसी फिल्में हैं जो नोवल बेस्ड हैं या फिर जिनकी कहानियां मशहूर किताबों से ली गई हैं. शेक्सपियर की लिखी कई कहानियों पर बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं लेकिन इनके लिखे नाटक 'द ट्रेजडी ऑफ मैकबेथ' जिसे आम तौर पर मैकबेथ कहा जाता है पर अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनी हैं. हाल ही में कुणाल कपूर की 'वीरम' को भी इसी पर बेस्ड फिल्म मना जा रहा है.
आइए जानें, मैकबेथ पर बनी फिल्मों के बारे में...