वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री' (Ratri Ke yatri) का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. बता दें कि यह शो पांच अलग-अलग कहानियों से गुजरता है. प्रत्येक कहानी एक नायक का अनुसरण करती है, जो एक अधूरा जीवन जी रहा है और कुछ चाहता है. ये वेब सीरीज 'रत्रि के यात्री' रेड लाइट एरिया में सेट की गई पांच नाटकीय और संवेदनशील कहानियों का संकलन है. शो को लेकर आजतक संवाददाता ने अभिनेत्री मीरा देवस्थले से बात की. मीरा ने बताया कि वो शरद मल्होत्रा की बीवी का किरदार निभा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टोरी बहुत अच्छी है. कहानी के बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें.