IIFA अवॉर्ड्स 2024 की महफिल इस बार अबू धाबी में सजने वाली है. आज से शुरू हो रहे ये अवॉर्ड सेरेमनी तीन दिन तक चलने वाली है. बॉलावुड कलाकारों के साथ, नामी फिल्ममेकर्स और नामचीन हस्तियां इस बार भी फंक्शन में शिरकत करने वाले हैं. पिछले तीन साल से लगातार इस इवेंट को अबू धाबी में होस्ट किया जा रहा है.