'सारेगामापा' जैसे रिएलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली टिया बाजपेई ने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग करियर में भी अपनी किस्मत आजमाई है. टिया इन दिनों अपनी अपकमिंंग फिल्म 'लकीरें' को लेकर चर्चा में हैं. टिया ने करियर, सिंगिंग, प्रफेशनल लेवल के उतार-चढ़ाव और रिएलिटी शो की 'रिएलिटी' पर दिल खोलकर बातचीत की है. देखें.