बॉलीवुड में एक्ट्रेस इला अरुण ने अपने करियर की शुरुआत तो बतौर एक्ट्रेस के रूप में की थी, लेकिन उन्होंने अपनी अनोखी आवाज का जादू भी फैंस के सिर पर चढ़कर बोला करता था. लगातार थिएटर में एक्टिव रहीं इला को हालांकि फिल्मों में वो मुकाम नहीं मिल पाया था, जितना वो डिजर्व करती थीं. देखें इला अरुण से खास बातचीत.