रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. युविका चौधरी को बेटी हुई है, वो भी आईवीएफ की मदद से. सलमान खान की जगह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगना चाहती हैं. साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की मां का निधन हो गया है. सीमा सजदेह, एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम अहूजा को डेट कर रही हैं. दूसरी शादी करने की तैयारी कर रही हैं.
नहीं रहीं सुपरस्टार किच्चा सुदीप की मां, अस्पताल में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की मां Saroja Sanjeev का बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया है.
41 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस, घर आई नन्ही राजकुमारी, करवाचौथ पर दिया पति को तोहफा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी मां बन गई हैं. 41 की उम्र में इन्होंने आईवीएफ की मदद से कंसीव किया था. घर नन्ही परी आई है.
'लॉरेंस बिश्नोई से मांगूंगी माफी... सलमान को नहीं पता था काले हिरण को पूजता है समाज', बोलीं सोमी अली
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की है. सोमी के मुताबिक सलमान इस बात से अनजान थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है.
सोहेल संग टूटी 24 साल की शादी, तलाक के बाद फिर प्यार में सलमान की EX भाभी, कब करेंगी दूसरी शादी?
एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं.
एकता कपूर-शोभा कपूर पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, 'गंदी बात' पर जताई आपत्ति
ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में, इस ऐप के पुराने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई है.
aajtak.in