Uorfi javed Changed Name: उर्फी जावेद ने नाम में क्यों जोड़ दिया O? क्या कहती है न्यूमरोलॉजी

उर्फी जावेद जो भी करे वो चर्चा का टॉपिक ना बने, ये हो ही नहीं सकता. अपने अतरंगी फैशन की वजह से तो उर्फी हॉट टॉपिक हैं ही, पर आज उन्होंने अपने नाम में बदलाव कर फैन्स को और चकरा दिया. आखिर उर्फी ने अपने की नाम की स्पेलिंग क्यों बदली, जानिए

Advertisement
Uorfi Javed Uorfi Javed

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST
  • उर्फी जावेद ने बदला नाम
  • नाम में चेंज की ये है वजह
  • बॉलीवुड में पाना चाहती हैं सक्सेस

'नाम से क्या लेना हमें आदमी से काम...', नाम फिल्म का ये गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज की दुनिया में क्या ये सच है. अगर आप कहेंगे हां तो ये गलत होगा. क्योंकि जनाब नाम से ही इंसान की पहचान मानी जाती है, किस्मत तय होती हैं. बॉलीवुड में अकसर ही ऐसा माना जाता रहा है कि अगर किस्मत का तारा बुलंद नहीं हो पा रहा है, कोशिश कर के भी कोई काम नहीं बन पा रहा है, तो नाम में कुछ फेरबदल कर लीजिए, अच्छी तकदीर दस्तक देने लगेगी. सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद ने भी कुछ ऐसा ही किया. उर्फी जावेद ने अपने नाम में फेरबदल किया ये तो हमने आपको बताया ही था, लेकिन क्यों किया ये आप अब जानेंगे. 

Advertisement

उर्फी ने बदली नाम की स्पेलिंग
उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अपने फैन्स को ये जानकारी दी कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है. ऐसा उन्होंने ऑफिशियली किया है. उर्फी अब अपने नाम की स्पेलिंग Urfi की जगह Uorfi लिखेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपना नाम चेंज कर दिया है. उर्फी वैसे भी अजबोगरीब फैशन सेन्स के लिए फेमस हैं, लेकिन नाम बदलने की क्या वजह रही होगी? ये तो आप सभी सोच रहे होंगे, है ना? तो चलिए हम आपको बताते हैं, ऐसा क्यों और किसलिए किया गया होगा. 

उर्फी जावेद को नहीं मिली अतरंगी ड्रेस तो शीशे पर लेटकर दिए पोज
 

उर्फी ने क्यों किया अपने नाम में बदलाव
उर्फी जावेद अपने अलग अलग कारनामों से तो चर्चा में रहती ही हैं. लेकिन नाम की स्पेलिंग में ये छोटा-सा बदलाव उर्फी ने क्यों किया वो जानिए. दरअसल, अंक ज्योतिष में uorfi का टोटल 24 होता है. यह लाइम लाइट में बने रहने के लिए ज्यादा बेहतर है. क्योंकि ये शुक्र का अंक है. जबकि urfi में 17 यानि शनि के अंक  8 का टोटल है, जो फिल्मी दुनिया मे कम महत्व रखता है. 

Advertisement

Uorfi Javed Name: उर्फी जावेद ने फिर बदला नाम, क्या शोहरत पाने के लिए कर रहीं ऐसा?
 

तो अब आपको समझ आया कि उर्फी ने क्यों अपने नाम में ये बदलाव किया. मिस जावेद लाख कोशिश कर भी बॉलीवुड में काम हासिल नहीं कर पा रही हैं. उर्फी को फेम तो मिल रहा है, लेकिन काम कोई नहीं दे रहा है. इस बारे में खुद उर्फी मीडिया से कई बार बोल चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement