वेब सीरीज मिर्जापुर विवाद: SC ने अमेजन प्राइम, डायरेक्टर और केंद्र को भेजा नोटिस

अमेजन प्राइम के वेब सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम, केन्द्र सरकार और फिल्म डायरेक्टर को नोटिस भेजा है.

Advertisement
अमेजन प्राइम का वेब सीरीज मिर्जापुर अमेजन प्राइम का वेब सीरीज मिर्जापुर

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

अमेजन प्राइम के वेब सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट की ओर से ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम, केन्द्र सरकार और फिल्म डायरेक्टर को नोटिस भेजा गया है. याचिका में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही फिल्मों के कंटेट को रेगुलेट करने की मांग की गई है.

बता दें कि यह याचिका मिर्जापुर के एक निवासी ने दाखिल की है. याचिका में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही फिल्मों के कंटेट को रेगुलेट करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता एस.के.कुमार ने अपनी अर्जी में कहा है कि वेब सीरीज में मिर्जापुर शहर को आतंकी और अवैध गतिविधियों में लिप्त शहर दिखाया गया है जो कि जनपद की छवि को खराब करता है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में नोटिस जारी किया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले यूपी के मिर्जापुर में इस सीरीज के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है. बता दें कि इन दिनों सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर भी खूब बवाल मचा हुआ है. सीरीज में भगवान शिव के एक सीन को लेकर विवाद है. OTT प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट को लेकर लगातार हो रहे विवादों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाले कॉन्टेंट को रेग्युलेट करने वाली एक बॉडी के निर्माण की मांग तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि CBFC की तरह ही एक बॉडी होनी चाहिए जो कि OTT के कॉन्टेंट को रेग्युलेट करे.

क्या है मिर्जापुर की कहानी?

मिर्जापुर अमजेन प्राइम वीडियो की कुछ सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने अहम किरदार निभाए हैं. सीरीज में मिर्जापुर को एक ऐसे शहर के तौर पर दिखाया गया है जिसमें कालीन भईया नाम का एक व्यापारी राजनीतिक शह पाते हुए अवैध बंदूकों, अफीम व अन्य काले कारोबार करता है. सीरीज में सारी जंग मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर दिखाई गई है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement