मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की.

Advertisement
विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी
  • आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है छापेमारी
  • सैंडलवुड ड्रग रैकेट से जुड़ा है आदित्य अलवा का नाम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की. यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची है.

एक पुलिस ऑफिसर ने इस छापेमारी को लेकर कहा, 'आदित्य अलवा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली है कि अलवा उनके घर में छुपा है. तो हम चेक करना चाहते थे. इसी के लिए कोर्ट से वॉरेंट लिया गया और हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई.' 

Advertisement

आदित्य अल्वा के बेंगलुरु वाले घर की तलाशी भी पुलिस ने ली है. बता दें कि आदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे हैं. उनपर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का इल्जाम है.

देखें: आजतक LIVE TV

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को सैंडलवुड के नाम से जाना जा है. बॉलीवुड की तरह साउथ में भी ड्रग्स को लेकर खुलासे हुए थे. बता दें कि इस हाई-फाई ड्रग केस में कई बड़े नाम सामने आए थे. कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए थे. साथ ही इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गल्रानी को गिरफ्तार किया गया था.

CCB की टीम ने की ओबेरॉय परिवार से पूछताछ

2.5 घंटों तक छानबीन करने के बाद बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच यानी सीसीबी विवेक ओबेरॉय के जुहू स्थित घर से चली गई है. यहां सीसीबी की टीम आदित्या अलवा को ढूंढने आई थी. सीसीबी की टीम में दो इंस्पेक्टर और एक महिला अधिकारी शामिल थीं. विवेक के घर पर पुलिसकर्मी दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे थे. 

Advertisement

ओबेरॉय परिवार इस समय जुहू में ही दूसरी लोकेशन में रह रहा है क्योंकि उनके ओरिजिनल बंगले की इस समय मरम्मत चल रही है. छानबीन के दौरान पुलिस ने ओबेरॉय परिवार से भी आदित्य अलवा को लेकर पूछताछ की. अलवा सैंडलवुड ड्रग केस में छठे आरोपी हैं और 3 सितम्बर से उनकी तलाश की जा रही है. 

सीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, आदित्य अलवा ओबेरॉय परिवार के घर में पुलिस को नहीं मिले. परिवार से पूछताछ के बाद अफसर वापस चले गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement