साउथ इंडस्ट्री का वर्चस्व इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. साउथ की हर एक फिल्म देशभर के लोगों तक अपना असर छोड़ रही है और खूब देखी जा रही है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में साउथ की फिल्में कमाई कर रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब से थियेटर खुले हैं तबसे साउथ फिल्मों का दबदबा हर तरफ देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पवन कल्याण की फिल्म भीमला नायक शानदार कमाई कर रही है वहीं साउथ की ही फिल्म वलीमई भी कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई कर ली है.
5 दिन में फिल्म का धमाल
वलीमई मूवी काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी. अब जो फिल्म रिलीज हो गई है तो ऑडियंस को पसंद आ रही है. बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज की गई. इसकी रिलीज के अगले ही दिन पवन कल्याण की भीमला नायक और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों से वलीमई को टफ कॉम्पिटिशन भी मिला. मगर फिल्म ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है.
ट्रे़ड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में 159.75 करोड़ की कमाई कर ली है. ये कलेक्शन ओवरसीज है मगर है तो जबरदस्त. वो भी तब जब दो और भी बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर हैं. ट्रेड एनिलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक वलीमई ने UAE में ओपनिंग डे पर 4.85 करोड़ की कमाई की है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस मूवी की धूम है.
Adipurush Release Date: Maha Shivratri पर Prabhas फैंस को बड़ा गिफ्ट, 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट आउट
साउथ फिल्मों का बढ़ता दबदबा
वलीमई मूवी का निर्देशन H Vinoth ने किया है. उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2019 में ही कर दी थी. मगर कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग में कई बार डिले हुआ और अब दो साल के लंबे इंतजार के बाद ये मूवी रिलीज हुई है. इंतजार का फल मीठा होता ही है और इसका स्वाद भी अब फिल्म को मिल रहा है. साउथ सुपरस्टार अजीत की इस एक्शन थ्रिलर मूवी में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा के शानदार प्रदर्शन के बाद दुनियाभर की नजरें साउथ फिल्मों पर टिकी हुई हैं और लोगों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं. हिंदी ऑडियंस का रुख खुद साउथ की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है.
aajtak.in