शाहरुख की तरह बुर्ज खलीफा पर बर्थडे मनाना चाहता था फैन, सोनू सूद से की रिक्वेस्ट

बॉलीवुड के अभनेता शाहरुख खान के जन्‍मदिन पर दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्‍वीर दिखाई दी. इसे देखकर सोनू सूद के एक यूजर ने इसी तरह फोटो लगवाने की गुहार लगा दी और कहा..

Advertisement
Shahrukh Khan Birthday Celebration. Shahrukh Khan Birthday Celebration.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • शाहरुख ने 2 नवंबर को मनाया जन्‍मदिन
  • बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की तस्वीर हुई प्रदर्शित
  • Sonu Sood से यूजर की अपील

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्‍मदिन मनाया. दुनियाभर से उनको बधाइयां मिली. सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने तस्‍वीरें साझा कीं. कोरोना के चलते ही इस बार उनके घर के बाहर फैंस नहीं जुटे. शाहरुख खान के बर्थडे पर इस साल एक अलग चीज़ देखने को मिली. दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्‍वीर दिखाई दी. इसे देखकर सोनू सूद से एक यूजर ने उनसे से इसी तरह फोटो लगवाने की गुहार लगा दी. और सोनू से डिमांड करते हुए कहा कि उसका जन्मदिन पर शाहरुख खान की तरह ग्रैंड अंदाज में मनाया जाए. 

Advertisement

 यूजर ने लिखा, "सोनू सर, 5 नवंबर को बर्थडे है. ऐसे ही बुर्ज खलीफा पर करवा दो प्लीज." और इस ट्वीट में उस यूजर ने सोनू सूद को भी टैग किया. 
 

उस यूजर के जवाब में सोनू सूद ने लिखा, "बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई. खैर थोड़ी सी महनत करो और नाम कमाओ जिंदगी में फिर देखना बुर्ज खलीफा क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया.सोनू सूद का यह जवाब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हजारों फैंस इस ट्वीट को लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं.  
 

शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन अलग ही तरह से दुबई में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा इमारत पर शाहरुख की तस्वीर को लगाया गया उसी ईमारत को देखकर उस शख्स ने सोनू सूद के आगे मांग रखी कि उनका बर्थडे भी ऐसे ही मनाया जाए. दुनियाभर में शाहरुख खान और सोनू सूद के फैंस बेहद है. जो उनको बेहद प्यार भी करते है. उनमे से ये भी एक फैन है जिन्होंने सोनू सूद से अपनी गुहार लगाई 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement