बिना मास्क पहने साथ सेल्फी लेने लगा फैन, एक्टर ने छीन लिया फोन, वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि एक फैन जो कि अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने आया हुआ था, वह एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. हालांकि फैन ने मास्क नहीं लगाया हुआ है.

Advertisement
एक्टर अजीत (फोटो- ANI) एक्टर अजीत (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

तमिलनाडु में चुनाव हो रहे हैं और तमाम दिग्गज नेताओं और सेलेब्रिटीज ने मंगलवार को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. इनमें AIADMK के के.पलानिस्वामी, ओ.पनीरसेल्वम, DMK चीफ एम.के. स्टैलिन जैसे दिग्गज नेता और रजनीकांत, अजीत कुमार, विजय और कमल हासन जैसे सेलेब्रिटीज भी शामिल थे. अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक फैन जो कि अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने आया हुआ था, वह एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. हालांकि फैन ने मास्क नहीं लगाया हुआ है. अजीत सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन से उसका मोबाइल फोन छीन लेते हैं. हालांकि अगली क्लिप में दिखाया गया है कि वह किस तरह फैन को हिदायत देते हुए उसका फोन वापस भी कर देते हैं और उसे सॉरी कहते हैं.

Advertisement

अजीत का सपोर्ट करने वाले फैन्स इस वीडियो को तारीफ कर रहे हैं और ट्विटर पर बता रहे हैं कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने के बावजूद बिना अनुमति के सेल्फी लेने वाले फैन को एक्टर ने सबक सिखा दिया लेकिन बाद में शालीनता का परिचय देते हुए उसे न सिर्फ फोन वापस किया बल्कि उसे सॉरी भी कहा.

बॉलीवुड पर कोविड का कहर

हालांकि एक्टर के विरोध में बोलने वाले सोशल मीडिया यूजर्स अजीत के बर्ताव की बुराई कर रहे हैं. मालूम हो कि भारत में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अब तक कोविड का शिकार हो चुके हैं. अब तक अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे कई दिग्गज कलाकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement