Film wrap: पड़ोसी KRK ने सोनू निगम को फंसाया, बॉबी ने बताया एनिमल में क्यों है इतनी मार-काट?

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनू निगम ने 'सुन जरा' नाम से एक नया गाना गाया है. पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने इल्जाम लगाया था कि ये उनके एक गाने से मिलता-जुलता है और उन्हें कॉपी किया गया है.

Advertisement
सोनू निगम सोनू निगम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनू निगम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. कई फिल्मों में सोनू ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. इसके अलावा 'एनिमल' में बॉबी देओल के किरदार ने जिस तरह की मारकाट मचाई, उसे देखकर जनता का मुंह खुला रह गया. 

NSD में फेल हुए मनोज बाजपेयी, कैसे बने एक्टिंग का मास्टर? बताई 'फोर्टी फोरवा' कहे जाने की कहानी
एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे मनोज बाजपेयी ने बताया कि किस तरह दोस्तों ने उन्हें एक्टिंग पर पकड़ बनाने में मेहनत की थी. 365 दिनों के कोर्स में सिर्फ एक दिन मनुज क्यों चूके थे और स्कूल में उन्हें फोर्टी फोरवा क्यों बुलाया जाता था, इसके राज भी इस सेशन में सामने आए. 

Advertisement

पड़ोसी KRK ने सोनू निगम को फंसाया, पाकिस्तानी सिंगर से मांगी माफी, जानें ऐसा क्या हुआ?
सोनू निगम ने 'सुन जरा' नाम से एक नया गाना गाया है. पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने इल्जाम लगाया था कि ये उनके एक गाने से मिलता-जुलता है और उन्हें कॉपी किया गया है. सोनू निगम ने इस विवाद पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने उमर नदीम का गाना सुना ही नहीं था. 

3 बीव‍ियां, गूंगा करेक्टर, बॉबी के उड़े होश जब एनिमल के अबरार का सुना रोल, डायरेक्टर से पूछा सवाल
'एनिमल' में अपने शानदार काम के लिए तारीफ़ बटोर रहे बॉबी देओल एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिल्म में अबरार का रोल उन्हें कैसे ऑफर हुआ था. संदीप ने सिर्फ एक एक्सप्रेशन की वजह से उन्हें ये शानदार किरदार दिया था. 

Advertisement

'वॉयलेंस एक इमोशन है', बॉबी ने बताया एनिमल में क्यों है इतनी मार-काट
'एनिमल' में बॉबी देओल के किरदार ने जिस तरह की मारकाट मचाई, उसे देखकर जनता का मुंह खुला रह गया. फिल्म में उनके किरदार की लंबाई बहुत नहीं थी, मगर वो रणबीर कपूर के हीरो पर भरी पड़ा. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे बॉबी ने बताया कि 'एनिमल' में इतना खून खराबा क्यों है...

महादेव शो के बाद मोह‍ित को ऑफर हुई लव स्टोरी, बताया कैसे करते हैं किरदार पर काम
मोहित बताते हैं कि जब कोई एक्टर सालों तक एक ही रोल निभाता है, तो उसमें फंस जाता है. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने सालों तक देवों के महादेव शो में भगवान शिव का रोल निभाया. इस शो ने मुझे पहचान दी. मुझे अच्छा लगता है कि जब भी गांव वगैरह में जाता हूं, तो लोग मुझे भगवान की तरह देखते हैं. 

'डंकी' का ट्रेलर में सिर्फ 10% है कहानी, पूरी पिक्चर आभी आनी बाकी, बोला एक्टर
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इसके टीजर से लेकर ट्रेलर तक को ऑडियंस ने पसंद किया है. हालांकि फिल्म में बुग्गू का किरदार निभा रहे विक्रम कोचर का कहना है कि जो अभी तक दर्शकों ने देखा फिल्म में उससे कहीं ज्यादा चीजें हैं, जिनका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement