Film Wrap: 'सिंघम अगेन' में रामायण का ट्विस्ट, कथावाचक से इरिटेट हुए सलमान खान

सोमवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सिंघम अगेन का ट्रेलर फाइनली रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज क्रिएट कर दिया है. फिल्म की कहानी को इस बार ऐसा लिखा गया है कि इसमें रामायण का सीधा ट्विस्ट देखने को मिलता है. वहीं दूसरी बिग बॉस के 18वें सीजन का आगाज हुआ, जहां सलमान खान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से थोड़े इरिटेट होते दिखे.

Advertisement
फिल्म रैप: सिंघम अगेन, सलमान खान फिल्म रैप: सिंघम अगेन, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सोमवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सिंघम अगेन का ट्रेलर फाइनली रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज क्रिएट कर दिया है. फिल्म की कहानी को इस बार ऐसा लिखा गया है कि इसमें रामायण का सीधा ट्विस्ट देखने को मिलता है. रोहित शेट्टी की इस कॉप युनिवर्स में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ भी होंगे. वहीं दूसरी बिग बॉस के 18वें सीजन का आगाज हुआ, जहां सलमान खान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से थोड़े इरिटेट होते दिखे. क्योंकि कथावाचक बार बार उनकी शादी का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने एक्टर के लिए दुल्हन तक ढूंढने की बात कही. 

Advertisement

'मैं इंडियन हूं...' एक्टर ने उड़ाया मजाक? भड़की नॉर्थ-ईस्ट की एक्ट्रेस, बोली- मतलब क्या है...

6 अक्टूबर को बिग बॉस का आगाज हुआ और इसके साथ ही पहले झगड़े का प्रोमो भी आ गया. शो में एंटर हुए एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस चुम दारंग के बीच जबरदस्त तकरार हुई, दोनों के बीच का झगड़ा क्षेत्रवाद के टॉपिक पर हुआ. चुम अरुणाचल प्रदेश से आती हैं वो राजकुमार राव की साथ बधाई दो, और आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं. प्रोमो में शहजादा चुम को 'चटनी तुम्हारे उधर की है' कहते दिखते हैं, ये सुनते ही एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और कहती हैं तुम्हारे से मतलब क्या है?

Singham Again ट्रेलर: कॉप यूनिवर्स में रामायण का ट्व‍िस्ट, थिएटर्स में धमाका करने आ रही है अजय की सेना

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स ने फैन्स को थिएटर्स में सीटियों-तालियों और शोर-शराबे भरे खूब मोमेंट्स दिए हैं. अब इस यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' (सिंघम 3) का ट्रेलर आ गया है और रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स अपने 'अवेंजर्स' मोमेंट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. 

Advertisement

कथावाचक से इरिटेट हुए सलमान! शादी-बच्चों पर किया कमेंट, बोले- पीछे पड़े हो...

शो में एक पल ऐसा आया जब सलमान भी शादी का सवाल सुन इरिटेट हो गए. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य की शादी पर ही कमेंट कर डाला.

हिंदू गर्लफ्रेंड को धर्म बदलने पर किया मजबूर, लव जिहाद है एक्टर की शादी? खुली पोल

एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख की बहन और उनका विवाद लंबा खिंचता दिख रहा है. सगी बहन इफत ने अदनान को कठघरे में खड़ा किया है.

इस्लाम के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, जाकिर नाइक का भाषण सुन हुई इमोशनल? बोली- माफ करो...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस यशमा गिल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने इस्लाम की राह पर चलने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement